प्रेमी जोडे ने कुंए मे कुद कर दी जान

ब्यावर। सोमवार देर रात्रि से लापता निकटवर्ती मसूदा उपखण्ड के नयागांव निवासी दिनेश पुत्र मिश्रु मेहरात व लक्ष्मी पुत्री भोला मेहरात को उन...

ब्यावर। सोमवार देर रात्रि से लापता निकटवर्ती मसूदा उपखण्ड के नयागांव निवासी दिनेश पुत्र मिश्रु मेहरात व लक्ष्मी पुत्री भोला मेहरात को उनके परिजनो ने गांव व आस-पास के क्षेत्र में इनकी खोज की, लेकिन दोनो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से आस पास के गांवो में तलाश करने पर उतमी ग्राम के पास देवीपुरा कस्बे  के पास धोला नाडी के कुए के बाहर युगल जोडे की चुन्नी और मोबाईल के दिखाई देने से राहगीरो ने कुए में देखने पर अन्दर दो व्यक्ति तेंरते नजर आए। इस घटना को देखकर हडकम्प मच गया।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मसूदा पुलिस को अवगत करवाया और दीवान शैतान सिंह मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुचेेंं भारी मशक्कत के बाद कुए का पानी खाली किया गया। दोनो प्रेमी युगल एक दूसरे से रस्सी से बंधे हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। कुए के पास से कुछ गोलिया भी मिली है।

यह प्रेमी जोडा रिश्ते में भाई बहन थे और लक्ष्मी का छ: माह पूर्व मसूदा कस्बे मेें विवाह हुआ था। बताया जाता है कि प्रेमी युगल जोडा पहले भी भाग गया था, जिन्हे पाली से गिरफ्तार किया गया था। इनके परिवार पर आर्थिक दण्डित किया गया था। मसूदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा बनाया और उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजन को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3897469681718308838
item