पेट्रोल की कीमत में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती

नई दिल्ली/ जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम एक रुपए प्रति लीटर क...

नई दिल्ली/ जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम एक रुपए प्रति लीटर कमी की घोषणा की है। पेट्रोल के दाम में की गई कटौती के बाद नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होगी।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि पेट्रोल के दाम एक रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में कुल 1.21 रुपए की कमी होगी। इससे पहले एक अक्टूबर को शुरू हुए पखवाडे में पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर कम किये गये थे।

कंपनी ने कहा है कि हालांकि डालर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है इसके बावजूद इस बाजार में कीमत को देखते हुए दाम घटाये गये है। पेट्रोल के दाम में आज हुई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 66 रुपए 65 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 1.27 रुपए की कटौती होगी। यहां पेट्रोल की कीमत अभी 71.16 रूपए प्रति लीटर है जो, कटौती के बाद 69.89 रूपए प्रति लीटर हो जाएगी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7325520299146653416
item