सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी नोट-4, कीमत 58,300 रूपए

नई दिल्ली। कोरियाई हैंडसेट कंपनी सैमसंग ने अपना अब तक का सबसे महंगा और बहुप्रतीक्षित उपकरण स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 (Galaxy Note 4) आज ...

नई दिल्ली। कोरियाई हैंडसेट कंपनी सैमसंग ने अपना अब तक का सबसे महंगा और बहुप्रतीक्षित उपकरण स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 (Galaxy Note 4) आज भारत में पेश किया जिसकी कीमत लगभग 58,300 रूपए है।

कंपनी ने पिछले महीने बर्लिन में आईएफए इलेक्ट्रानिक्स शो में गैलेक्सी नोट 4 ग्राहकों के सामने पेश किया था। शुरूआती कीमत के लिहाज से नोट 4 कंपनी का सबसे महंगा उपकरण है। इससे पहले वाला नोट 3 (एन900) का शुरूआती खुदरा  मूल्य लगभग 38900 रूपए है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल) असीम वारसी ने संवाददाताओं से कहा, 'गैलेक्सी नोट 4 विशिष्ट उत्पाद पेश करने की सैमसंग की प्रतिबद्धता का नमूना है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने गैलेक्सी नोट 4 दीवाली से ठीक पहले बाजार में उतारा है जिसे एप्पल के आईफोन6 से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। आईफोन6 भारतीय बाजार में 17 अक्तूबर को आएगा।

गैलेक्सी नोट 4 में क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.7 इंच की क्वैड एचडी सुपर अमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड 4.4 किकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.9 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 एमपी रियर कैमरा, 3.7 एमपी फ्रंट कैमरा और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ एस पेन की सुविधा भी दी गई है।

इस स्मार्टफोन का वजन 176 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5 एमएम है। भारत में यह स्मार्टफोन हिंदी समेत पंजाबी, बंगाली, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलूगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया और असमिया समेत 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

इसके साथ ही कंपनी ने सैमसंग गियर एस स्मार्टवाच भी बाजार में पेश की, जिसकी कीमत 28900 रूपए है। गियर एस स्मार्टवॉच में 2 इंच की सुपर अमोल्ड टचस्क्रीन लगी है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 2जी/3जी सुविधा और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, कम्पास, एचआरएम, यूवी, बैरोमीटर की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही यह धूल और जल प्रतिरोधक (डस्ट ऐंड वाटरप्रूफ) भी है। इसके अलावा कंपनी ने गियर सर्किल उतारा है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 6346387033183903702
item