रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हुआ ऑनलाइन ठगी के शिकार

ब्यावर। शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ठगी के अधिकतर मामलों में शिकार वरिष्ठ नागरिक होते हैं। लेकिन ...

ब्यावर। शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ठगी के अधिकतर मामलों में शिकार वरिष्ठ नागरिक होते हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से शहर में हाल ही में हुए ठगी के शिकार में कई खुद बैंक कर्मचारी हैं। पिछले दिनों शहर के कॉलेज रोड निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी इस तरह ऑन लाइन ठगी के शिकार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड निवासी सीताराम विजयवर्गीय के मोबाइल पर 918294219484 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उन्हें बातों में फंसाया और कहा कि उनका एटीएम ब्लॉक हो गया है। बैंक द्वारा उन्हें नया एटीएम जारी होगा इस कारण उन्हें अपने पुराने एटीएम का नंबर और कोड नंबर बताने होंगे।

ठग की बातों में आकर सीताराम ने उसे अपने बैंक एटीएम और पिन नंबर बता दिए। जानकारी लेने के बाद ठग ने उन्हें कहा कि दो तीन-दिन में उनके घर पर बैंक के मार्फत या बाई पोस्ट दो-तीन दिन में नया एटीएम भिजवाया जाएगा। सीताराम ने बताया कि कॉल करने के मात्र कुछ ही मिनटों में उनके मोबाइल पर एक के बाद एक तीन मैसेज आए, जिसमें उनके खाते से 1 हजार 500, 5 हजार और 20 हजार 690 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर लिए जाने का पता चला।

इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक में कॉल कर कार्ड को ब्लॉक करवाया। इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिये जाने के बाद बैंक द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी ऑन लाइन ठग पकड मे नही आए है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2842223530825846528
item