5 हजार की रिश्वत लेते बैंक दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार

बूंदी। देई थाना क्षेत्र के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा तलवास में मंगलवार शाम को एसीबी की टीम द्वारा बैंक दलाल महेश कुमार शर्मा को पाँच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसमें महेश कुमार शर्मा द्वारा रिश्वत की राशि बैंक मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद मित्तल को देने के लिये लेना स्वीकार किया। देर रात तक एसीबी की टीम द्वारा कार्यवाही जारी रखी गई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि श्रीयांश जैन तथा उसकी पत्नी मनोरमा जैन ने बून्दी भृष्टाचार अधिकारी को बताया था के तलवास में बैंक वाले विश्वास योजना के तहत समाज कल्याण विभाग से आई उसकी 25000 हजार रूपये की छूट की राशि को देने के बदले दस हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसमें हम 5 हजार रूपये पहले दे चुके हैं तथा 5 हजार रूपये की और मांग कर रहे हैं।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पाँच हजार रूपये की रिश्वत लेते बैंक दलाल महेश कुमार को मंगलवार को उसके घर से एसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर बैंक में जाकर कार्यवाही की गई।
 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8837646646658139403
item