अजमेर जिले में अब तक 142.16 एमएम बारिश

Rain, Raining, बारिश, बरसात, वर्षा,
अजमेर। मानसून के सक्रीय होने के बाद प्रदेशभर में रुक-रुक कर होने वाली बारिश का दौर जारी है, जिसके कहीं जगह पर अच्छी-खासी बरसात से सड़कों एवं निचले इलाकों में बरसाती पानी का भराव होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है, वहीँ दूसरी ओर कईं स्थानों पर औसत या उससे भी काम बारिश से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल है और बारिश का इन्तजार कर रहे हैं।

जल संसाधन विभाग के अनुसार इस महीने में अब तक हुई बारिश में अजमेर में 158, श्रीनगर 167, गेगल में 115, पुष्कर में 93, गोविन्दगढ़ में 80, नसीराबाद में 212, पीसांगन में 121, मांगलियावास में 104, किशनगढ़ में 151, बांदरसिदरी में 100, रूपनगढ़ में 258, अरांई में 352 एमएम वर्षा रिर्काड की गई है।

इसी प्रकार ब्यावर में 86, जवाजा में 66, टाॅटगढ़ में 186, सरवाड़ में 190, केकड़ी में 90, सावर में 132, भिनाय में 131.5, मसूदा में 184.5, बिजयनगर में 83, नारायणसागर में 89 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार से जिले में अब तक कुल 142.16 एमएम औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

वहीं दूसरी ओर बरसात से आने वाले पानी से बांधों में भी पानी इजाफा हुआ है जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.11, फाॅयसागर में 12.9, रामसर में 3.4, पुष्कर में 6.9, राजियावास में 1.1, मकरेड़ा में 6.1, मंदन सरोवर धानवा में 2.5, देह सागर बडली में 4.6, न्यू बरोल में 1 फीट पानी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4422904011706619819
item