अवैध निर्माणों पर चला जेडीए का 'हथौड़ा'
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/JDA-demolished-the-encroachment.html
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन-3, 18 एवं 19 में विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण ध्वस्त किए। उप नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-3 में लाल कोठी, कृष्णा नगर मंदिर के पास जेडीए के प्लाट नं. बी-16 के पीछे एवं प्लाट नं. ई-829 के बीच में जेडीए के खाली प्लाट में उक्त दोनों प्लाट मालिकों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया।
इसी तरह जोन-18 में ग्राम गजसिंहपुरा ख.नं. 149, 125, 131 में दुकान का अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसे भी जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। उन्होंने बताया कि जोन-19 में ग्राम बलरामपुरा, न्यू सांगानेर रोड की आवासीय योजना में 30 फीट की आम सड़क पर 10 बाइ 30 फीट की बाउण्ड्रीवाल, 5 बाइ 5 फीट की कोठरी एवं 5 बाइ 5 फीट में लेटबॉथ का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
इसी प्रकार विकास नगर योजना, मंगल मंदिर के पीछे पॉच भूखण्ड़ों में से 2 हजार वर्गगज के एक भूखण्ड एवं 100-100 वर्गगज के 4 भूखण्ड़ों में अवैध रूप से चारदीवारियों के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया तथा चतुर्वेदी फार्म हाउस क्षेत्र में 2-2 हजार वर्गगज के दो भूखण्ड़ों में चारदीवारियों का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिसे भी ध्वस्त करवाया गया।
इसी तरह जोन-18 में ग्राम गजसिंहपुरा ख.नं. 149, 125, 131 में दुकान का अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसे भी जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। उन्होंने बताया कि जोन-19 में ग्राम बलरामपुरा, न्यू सांगानेर रोड की आवासीय योजना में 30 फीट की आम सड़क पर 10 बाइ 30 फीट की बाउण्ड्रीवाल, 5 बाइ 5 फीट की कोठरी एवं 5 बाइ 5 फीट में लेटबॉथ का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
इसी प्रकार विकास नगर योजना, मंगल मंदिर के पीछे पॉच भूखण्ड़ों में से 2 हजार वर्गगज के एक भूखण्ड एवं 100-100 वर्गगज के 4 भूखण्ड़ों में अवैध रूप से चारदीवारियों के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया तथा चतुर्वेदी फार्म हाउस क्षेत्र में 2-2 हजार वर्गगज के दो भूखण्ड़ों में चारदीवारियों का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिसे भी ध्वस्त करवाया गया।