अब दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन

Durgapura Elivated Road, Durgapura Jaipur, दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड, जयपुर विकास प्राधिकरण, JDA jaipur
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड के निर्माण स्थल पर सुरक्षा एवं तकनीकी दृष्टि को देखते हुए टोंक रोड, दुर्गापुरा पर कल बुधवार से आगामी आदेशों तक ट्रैफिक का डायवर्जन किया जा रहा है।

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन टोंक रोड, दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य को समयवद्घ एवं सुरक्षात्मक रूप से शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्माण स्थल पर तकनीकी पहलुओं को देखते हुए 22 जुलाई को सुबह 6 बजे से यातायात का संचालन डालडा फैक्ट्री चौराहे से आश्रम मार्ग तक आगामी आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

वैकल्पिक मार्ग के रूप में एसएल मार्ग, आश्रम मार्ग, बी-2 वाईपास एवं डालडा फेक्ट्री रोड का उपयोग कर सकते हैं तथा स्थानीय यातायात के लिए पंचशील मार्ग एवं कॉलोनी के अन्य मार्ग उपयोग में लिए जा सकते हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त (यातायात) से अनुमति ले ली गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 265214929494091912
item