स्वच्छ भारत मिशन से आम आदमी को जोड़ें : डॉ. भटनागर

अजमेर। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेेन्द्र भटनागर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन देश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला मिशन है। हमें इस मिशन को पूरी तन्मयता एवं गम्भीरता के साथ क्रियान्वित करना है। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे सफलतापूर्वक लागू  करने के लिए हमें आमजन को इस योजना से जोड़ना होगा।

संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेंन्द्र भटनागर एवं स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक पुरूषोत्तम बियाणी ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अजमेर संभाग के सभी स्थानीय निकायों से संबंधित कामकाज की समीक्षा की। डाॅ भटनागर ने कहा कि सफाई एवं खुले में शौच से मुक्ति सबसे महत्वपूर्ण है। हमें मौहल्ला समितियां बनाकर स्थानीय लोगों को इन योजनाओं से जोड़ना होगा, ताकि बेहतर परिणाम हांसिल हो सके।

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक बियाणी ने कहा कि यह कार्य केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस कार्य में सभी पूरे मनोयोग एवं गम्भीरता के साथ अपना योगदान दें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा कि खुले में शौच एक अभिशाप है। देश और समाज को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। सभी स्थानीय निकाय विभाग उनके क्षेत्र में बगैर शौचालयों वाले मकानों में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

बियाणी ने प्रत्येक नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी निकाय एक सप्ताह में अपने यहां हुए सर्वे, निर्माण, भौतिक सत्यापन एवं राशि वितरण के कार्य की प्रगति सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

बैठक में नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन, 14वें वित्त आयोग, अमृत योजना, सभी के लिए आवास योजना, राजस्थान सम्पत्ति का विरूपण अधिनियम, भूमि बैंक, एलईडी प्रोजेक्ट, आरयूआईडीपी के कार्य सहित अन्य योजनाओं के कार्यों के भी समीक्षा की गई। बैठक में स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सीमा शर्मा सहित अजमेर संभाग के चारों जिलों के स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 497588268934559860
item