शिक्षक लगाने की मांग को लेकर विद्यालय पर ग्रामीणो ने जड़ा ताला
बूंदी । देई शिक्षको के रिक्त पदो को भरने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणो ने राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सबलपुरा पर ताला जड़...
ग्रामीण पूर्व सरपंच भंवरलाल,सीताराम,दयाराम,बाबुलाल,महावीर,जगदीश,महेेन्द्र,गंगा बाई,मोडी व कल्याणी बाई ने बताया कि विद्यालय मे एक शिक्षिका व शिक्षक होने से बच्चो की पढाई नही हो पा रही है।
अगर इस समस्या का दो दिन मे समाधान नही किया तो ग्रामीणो को मजबूरन चक्काजाम करना पडेगा।
वही कक्षा आठ के विद्यार्थी मनराज,राकेश,परसुराम,अर्जुन,मुकेशी,शिमला व मडी बाई ने बताया कि विद्यालय मे शिक्षको की कमी से पढाई ही नही हो पा रही है। अगर रिक्त पद नही भरे तो हमे मजबूरन दूसरे विद्यालय मे जाना पडेगा। विद्यालय के शिक्षको को ग्रामीणो ने बहार बैठाए रखा। विद्यालय प्रधानाध्यापिका पायल जैन ने बताया कि विद्यालय मे कक्षा एक से आठ तक मे १२५ विद्यार्थियो का नांमाकन है जिसमे पांच अध्यापको व एक प्रधानाध्यापक के पद स्वीकृत है। विद्यालय मे वर्तमान मे चार शिक्षको के पद रिक्त है।विद्यालय मे प्रधानाध्यापक व एक अन्य शिक्षक ही अध्यापन व अन्य कार्यो को देख रहे है।
विद्यालय के शिक्षक अशोक जैन पिछली जुलाई २०१३ से प्रतिनियुक्ति पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय संस्कृत नैनवां मे कार्यरत है। रिक्त पदो की जानकारी उच्च अधिकारियो को दे रखी है। विद्यालय के शिक्षक रामलखन गुर्जर ने बताया कि ताला लगाने की सूचना से अधिकारियो को अवगत करा दिया है। संस्कृत शिक्षा विभाग कोटा संभाग संभागीय शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण दाधीच ने बताया कि ताला लगाने की सूचना मिलने पर संकुल प्रभारी को मामला देखने के आदेश दिए है। वही संकुल प्रभारी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय छत्रपुरा बून्दी सूर्यनारायण दाधीच का कहना है कि रिक्त पदो के लिए कोटा संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी को लिखना चाहिए यह वही देखते है अधिकारियो का आदेश मिला तो देखेगे।