एक ही रात मे पांच स्थानो पर चोरी की वारदातें
बूंदी। देई कस्बे मे सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा एक ही रात मे पंाच जगहो पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरो ने बालाजी मंदिर...
पुलिस ने चोरी की वारदातो को मोका मुवायना किया। घटना के बाद से कस्बे के लोगो मे रोष व्याप्त है । देई संयुक्त व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष भैरूलाल मित्तल,भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र गोयल, वार्ड पंच औमप्रकाश साहू,रामसहाय मीणा व पूर्व उप सरपंच रामलाल गुर्जर सहित कस्बे के लोगो ने चोरी पर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए शीघ्र चोरी का पता लगाने की मांग की है।
चोरियो का पता नही चलने पर लोगो ने मजबूरन आंदोलनात्क कदम उठाना पडेगा। चोरो ने बांसी रोड स्थित तलाई वाले बालाजी मंदिर मे घुसकर मंदिर परिसर मे जमीन के अंदर लगी दान पेटी को तोडकर उसमे से दान राशि चुरा ली। दान पेटी मे करीब तीन से चार हजार रूपये की राशि निकलने की संभावना थी। पूर्व मे चोरी के बाद ही दान पेटी को एक महीने मे खोला जाता है। दान पेटी 27 जून को खोली गई थी।
गुर्जर मोहल्ला निवासी गिर्राज के मकान मे कमरे का ताला तोडकर दो मोबाइल,आधा तोला सोना खूंटी पर टंगी पेन्ट की जेब से एक हजार रूपयेचुराकर कमरे के रोशनदान को तोडकर बहार भाग गये बाद मे सामान आसपास तलाशी के दोरान मिले। मियांराम गुर्जर के घर पर से पेन्ट की जेब से चार हजार रूपये,लाइनसेंस,जॉबकार्ड व आधार कार्ड चुराये।
सेंधमार कर उडाया माल : गुर्जर मोहल्ला के ही बलबीर गुर्जर पुत्र जगदीश के कच्चे घर पर चोरो ने पिछवाडे मे सेंधमार कर गेंहू की कोठी का ताला तोडकर उसमे रखे ग्यारह हजार नकदी व करीब अड्तीस हजार रूपये के गहने चुरा लिए।वही पांच वर्षीय खुशीराम गुर्जर पुत्र रामलाल अपनी मां दादी व बहिन के साथ कमरे मे सो रहा था। चोरो ने घर मे घुसकर खुशीराम के हाथ मे पहन रखे सो ग्राम चांदी के कडूल्या खोल लिए।
कच्छा बनियान गिरोह की संभावना से लोगो मे भय : सोमवार रात्रि को चोर मिश्रीलाल गुर्जर के घर मे चोरी के लिए घुसे थे। लेकीन यहां पर मिश्रीलाल की पत्नि छोटी बाई की जाग हो गई। छोटी बाई ने बताया कि उसने चोर को देखा जो ऊंचाई मे अधिक नही था। उसने कच्छा व बनियान पहन रखा था। उसके द्वारा कोन हे पूछने पर चोर भाग गये। भागते समय चोरो ने घरो के एक गेट पर ईटो की दीवार लगा रखी थी। जिसे गिरा दिया। छोटी बाई ने चोरो की संख्या चार बताई जिन्हाने सभी ने कच्छा बनियान पहन रखे थे। छोटी बाई के चिल्लाने पर चारो अंधेरे बाग की तरफ भाग गये। लोगो को कच्छा बनियान गिरोह के होने आंशका से भय बना हुआहै।
मदिर की पूर्व की चोरी का नही लगा सुराग : बालाजी मंदिर मे २१ अक्टूबर २०१३ को अज्ञात चोरो ने दान पेटी का ताला तोडकर उसमे से करीब एक लाख रूपये व बालाजी की प्रतिमा के ऊपर लगे चार चांदी के छत्र चुरा लिए थे। जिसका अभी तक कोई सुराग नही लगा है। जिसके बाद से ही दान पेटी सालभर के बजाय एक महीने मे खोली जाने लगी है। कस्बे की पावर हाउस कोलोनी मे २९ मई गुरूवार रात्रि को पावर हाउस कोलोनी निवासी कन्हैयालाल कुमावत के घर पर सेंध मारकर अज्ञात चोरो द्वारा करीब एक लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की इस बडी घटना के भी एक माह गुजरने के बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है। इसके अलावा कई चोरी की वारदातो का अभी तक सुराग नही लगा है। कस्बे मे कई चोरी की वारदाते अभी भी नही खुली है। जिससे चोरो के होसले बुलंद है। ओर चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरो मे पुलिस प्रशासन का कोई खोफ नही है। सहायक थानाधिकारी गोकूलराम से जानकारी मांगने पर बताया कि किसी प्रकार की जानकारी एसपी आफिस से ले। देई पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया या नही जानकारी नही मिली।
बेखोफ चोर : कस्बे मे इन दिनो चोर बेखोफ होकर घरो मे घुस रहे है। नसियां कोलोनी मे उम्मेदमल जैन के घर से शनिवार दोपहर एक बजे के लगभग अज्ञात चोर ने घुसकर एक मोबाइल व पर्स चुरा लिया।पर्स मे छह हजार रूपये रखे हूए थे। उम्मेदमल जैन ने बताया इसकी रिपोर्ट देई थाने मे दी थी। इसी तरह रविवार को लेखराज जैन के मकान मे एक युवक घुस गया मकान की दूसरी मंजिल पर युवक को आया देख महिलाओ ने शोर मचाया। जिससे आसपास मोहल्ले वाले भागकर आये । मोहल्लेवासियो ने युवक को पकडकर देई पुलिस के सुपुर्द किया। मकान मालिक लेखराज जैन ने मकान मे युवक घुसने की रिपोर्ट देई पुलिस को सोपी।