रिलीज के लिए तैयार ‘जैकपॉट पे जैकपॉट’

PR नई दिल्ली। दिल्ली रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार दीपक ओचाने के निर्देशन में सिनेमा इंडिया 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही पहली फिल्म ...

जैकपॉट पे जैकपॉट
PR
नई दिल्ली। दिल्ली रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार दीपक ओचाने के निर्देशन में सिनेमा इंडिया 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही पहली फिल्म ‘जैकपॉट पे जैकपॉट’ रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि दीपक ओचाने थियेटर और मीड़िया के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय है और ओचाने बतौर अभिनेता कई जाने-माने निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें सतीश कौशिक, अनिल चैदार, आंनद वर्धन, एन.एस.डी. के नाम प्रमुख है। इसके अलावा इन्होंने सतीश कौशिक, अनु कपूर, अनुपम खेर, पकंज कपूर, शाहरूख खान, ओम पुरी जैसे बड़े कलाकारों के साथ सह-निर्देशक भी काम किया है।

‘जैकपॉट पे जैकपॉट’ फिल्म का संगीत देने और अपनी आवाज देने वालों में कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय गायकों के नाम शामिल हैं, जिनमें सारेगामापा के विजेता देबोजीत सिहं, पंजाब की प्रीत हरपाल सिहं और अमेरिका की गायिका अनीता लार्चे शामिल है। फिल्म की शूटिंग सिंगापुर, एम्सटरडेम, कसौली और दिल्ली के कई नामचीन बार और रेस्तरां में हुई है।

इस फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार दिल्ली के है, जिनमें से कई दिल्ली के जाने माने रंगमंच एनएसडी से जुड़े हैं। साथ ही फिल्म के लेखक से लेकर सपांदक, टेक्नीशियन सभी दिल्ली के हैं।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 3326737402209013349
item