15 दिन में मख्खियों से मिलेगी निजात, प्रशासन की रहेगी प्रभावी माॅनिटरिंग
अजमेर । पालरा रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म की गतिविधियों के द्वारा उत्पन्न हुई मख्खियों से 15 दिन में निजात दिलाने के लिए पो...
उप जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश नारायण ने बताया कि पालरा स्थित रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म के क्रियाकलापों के माध्यम से मख्खियों की बड़ी तादात के कारण परेशानी से निजात दिलाने के लिए हेमन्त परवानी तथा अन्य द्वारा वाद दायर किया गया था। इस पर संबंधित समस्त पक्षो को सुनवाई का मौका देने तथा जांच के पश्चात पोल्ट्री फार्म से मख्खियों, बीमारियों एवं महामारी की आशंका से पब्लिक न्यूसेंस पैदा होने की आंशका पायी गई।
इस न्यूसेंस का कारण रेणु शिवहरे पत्नि सुधीर शिवहरे के पोल्ट्री फार्म को माना गया। इसमें पर्याप्त साफ सफाई का अभाव था। पक्षियों की गंदगी तथा मृत पक्षियों का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने के साथ ही आवश्यक रसायन का छिड़काव नहीं किया गया। इसके कारण लोक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने और बीमारियों का माहामारी का रूप लेने की आशंका सामने आयी।
उन्होंने बताया कि आदेश की पालना सुनिश्चित करने तथा नियमित माॅनिटरिंग के लिए उप निदेशक राज्य कुक्कुट संस्थान अजमेर, संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग अजमेर तथा क्षेत्राीय प्रबंधक राजस्थान स्टेट प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड किशनगढ़ को अधिकृत किया गया है। इन विभागों के संयुक्त दल द्वारा नियमित परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म द्वारा निर्देशानुसार कार्य नहीं करने की स्थिति में प्रदूषण नियंत्राण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म का पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म तथा क्षेत्र के पर्यावरण को सुरक्षित रखने से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं निगरानी में लापरवाही सामने आने पर इनके विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।