जीएसटी से जुड़े प्रश्नों के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री हैल्पलाइन लॉन्च

Jaipur, Rajasthan, GST, Goods and Service Tax, KDK Software Jaipur, Rajiv Swaroop IAS
जयपुर। टैक्सेशन डोमेन में भारत की एक अग्रणी सॉफ्टवेयर विकास कंपनी केडीके सॉफ्टवेयर्स ने जीएसटी से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए आज एक राष्ट्रीय टोल फ्री हैल्पलाइन की शुरुआत की है। टोल फ्री हैल्पलाइन इन 6 भाषाओं में उपलब्ध होगी- हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम। इस टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा (1800 103 9271) का उद्घाटन आज राजस्थान के लघु और मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजीव स्वरूप ने किया, जबकि उद्योग विभाग के आयुक्त अजिताभ शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

गौरतलब है कि जीएसटी के तहत पंजीकरण का कार्यक्रम सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है और इस दौरान गुजरात (78.36 प्रतिशत), मध्यप्रदेश (76.87 प्रतिशत), राजस्थान (67.13 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (74.99 प्रतिशत), चंडीगढ़ (53.13 प्रतिशत), झारखंड (56.29 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (60.58 प्रतिशत) में जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन को लेकर बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं।

दूसरी तरफ असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में जीएसटी पंजीयन के बारे में कहीं बहुत कम और कहीं औसत प्रतिक्रियाएं मिलीं। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में पंजीयन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2017 से शुरू हुई है और यह 15 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। जैसे ही पंजीयन का पहला चरण पूरा हो जाएगा, सरकार मार्च, 2017 तक रजिस्ट्रेशन के अगले चरण का एलान कर देगी।

इस अवसर पर लघु और मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि चूंकि अब जीएसटी जल्द ही लागू होने जा रहा है, ऐसे में छोटे उद्यमियों को अलग-अलग विभागों में कर रिटर्न दाखिल करने की बजाय एक ही कर (जीएसटी) को अपनाना होगा और उन्हें इस काम में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो उनकी सहायता कर सकें। 


स्वरूप ने कहा कि रिटर्न की वर्तमान प्रक्रिया के विपरीत व्यवसाइयों को हर महीने जीएसटी भरना होगा और एक बार प्रक्रिया तय होने के बाद यह उनके लिए बहुत आसान होगा। इसी क्रम में जयपुर की टैक कंपनी ने राष्ट्रीय टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा शुरू करते हुए एक नई पहल की है और अब कारोबारी लोगों को जीएसटी से जुड़े अपने तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए इस टोल फ्री सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

केडीके सॉटवेयर्स के सीईओ मोहित भबानी ने इस अवसर पर कहा कि केडीके सॉटवेयर की टोल फ्री हैल्पलाइन जीएसटी से जुड़े सवालों को हल करने के लिए व्यापार बिरादरी के भीतर एक ईको सिस्टम का निर्माण करेगी। हमने परीक्षण के आधार पर 5 दिनों के लिए इस टोल फ्री सेवा को चलाया था और इस दौरान हमें 1800 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हुए।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर सवाल चार्टर्ड अकाउंटेट्स की तरफ से उठाए गए। 34 प्रतिशत से ज्यादा सवाल जीएसटी में पंजीयन कराने को लेकर थे। केडीके सॉटवेयर्स के पास एक दिन में 1500 से अधिक प्रश्नों से निपटने की क्षमता है और हम यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम जैसी 6 भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में यह सेवा कुछ और क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की हमारी योजना है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

'रिसर्जेंट राजस्थान' अब बनने लगा 'अर्जेन्ट'

जयपुर। राजधानी जयपुर में अगले माह आयोजित होने वाली 'रिसर्जेंट राजस्थान समिट' को लेकर शहरभर में तैयारियां परवान पर है और शहर के सौन्दर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शहर में चल रहे सौन्दर्यीकर...

श्रीश्री रविशंकर ने किया हिन्दू सेवा कार्यों के प्रदर्शन का आगाज

जयपुर। छोटी काशी के रूप से विख्यात जयपुर में 'हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर' का उद्घाटन आज रामबाग सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने किय...

अब नहीं होगी चारदीवारी के बरामदों में पैदल चलने वालों को परेशानी

जयपुर। चारदीवारी के भीतर बढ़ते यातायात एवं अस्थाई अतिक्रमणों के कारण मुख्य सड़क निरन्तर सिकुड़ती जा रही है, जिसके चलते आमजन को न तो पार्किंग के लिए उचित स्थान प्राप्त हो रहा है एवं न ही फुटपाथ पर च...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item