बस नाम ही है मेरा : कैलाश खैर
मुंबई । इन दिनों कुछ ऐसी चर्चा सुनने में आ रही है कि कैलाश खेर निर्देशक आनंद कुमार की फ़िल्म "देसी कट्टे" में अकेले ही संगीत दे...
इसके पीछे आखिर माजरा क्या है, ये जानने के लिए पिछले दिनों उनसे की गई मुलाकात में उन्होंने बताया कि," ऐसा नही है कि फ़िल्म "देसी कट्टे " में मैं सोलो संगीत दे रहा हूँ। हमेशा की तरह इस फ़िल्म के संगीत में भी नरेश और परेश मेरे साथ हैं और आगे भी रहेगें।
इस फ़िल्म में मेरा नाम बस इसलिए ही है क्योंकि फ़िल्म के निर्देशक आनंद चाहते थे कि मेरा नाम ही जाए ।"
"देसी कट्टे " में कुल 7 गीत हैं, जिन्हे कैलाश खेर के साथ प्रसून जोशी ने भी लिखा है और आवाज़ें हैं रेखा भारद्वाज, राहत फतेह अली खान, शंकर महादेवन और हार्ड कौर की।
"देसी कट्टे"के संगीत के बारें में कैलाश खेर ने बताया कि , "फ़िल्म में कहानी के मुताबिक सब तरह का संगीत होता है, जो इस फ़िल्म में भी होगा।
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सूफी गीत भी होंगे जैसे कि आपकी एलबम में होते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि , रोमांटिक , विरह , आयटम नंबर सब तरह के गीत होंगे, सूफी तो नही है लेकिन जो भी गीत-संगीत होगा, वो होगा सब देसी ही। "
सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें