वैशाली नगर डकैती-गैंगरेप मामले का पर्दाफाश
जयपुर। राजधानी जयपुर में वैशाली नगर के चित्रकूट सेक्टर चार में गत महीने 20 सितंबर तड़के तीन बजे करीब हथियारबंद बदमाशों के द्वारा एक रिटाय...
पुलिस आयुक्त जंगाश्रीनिवास राव ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि वारदात में 6-7 व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिनमें से 5 व्यक्तियों को नामजद किया गया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक सलीम को जयपुर से तथा आरीफ को मथुरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनसे घटना के दौरान प्रयुक्त किये गये मोबाईल हैण्डसैट को भी जब्त किया है। घटना में सम्मिलित एक आरोपी रफीक को बांग्लादेश पुलिस द्वारा खुलना में गिरफ्तार किया गया है। रफीक को भारत लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राव ने बताया कि बाग्ंलादेश से आए यह सभी लोग डकैती की विभत्स घटना को अंजाम देने के तुरन्त बाद ही जयपुर से चले गए। घटना के बाद यह लोग आगरा, इलाहबाद, कलकत्ता होते हुए 21 सितम्बर को नादिया पश्चिम बंगाल पहुंच गए और फिर बोर्डर पार कर गये।
इसी दौरान पीड़िता से वारदात करने वाले अपराधियो के स्कैच तैयार कराये गए, जिनका मिलान मोबाईल से खींचे गए फोटो से होने पर उनको चिन्हित किया गया। इलाके में पुलिस की सक्रियता को देखकर इनमें से एक आरिफ मथुरा भाग गया। इस दौरान आरिफ, सलीम एवं कुछ अन्य स्थानीय बांग्लादेशियों पर पुलिस लगातार नजर रख रही थी।
जयपुर पुलिस द्वारा बांग्लादेश में स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करने पर खुलना पुलिस (बांग्लादेश) द्वारा 15 अक्टूबर को रफीक को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में गए पीड़िता के स्मार्टफोन को भी बरामद कर लिया गया है। इसी के साथ साथ जयपुर में एसीपी वैशाली नगर व थानाधिकारी वैशालीनगर, थानाधिकारी विश्वकर्मा,थानाधिकारी सदर के द्वारा सलीम को तथा आरिफ को मथुरा पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया।
इसी के साथ साथ जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल में भी स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश दी गई व संदिग्धों से पूछताछ की गई। बांग्लादेश स्थित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जयपुर पुलिस स्थानीय पुलिस के सम्पर्क में है, जिनकी सहायता से शेष आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्दी होगी।