मोटरसाईकिल सवार से लूटे 21 हजार रूपये
बून्दी। देई थाना क्षेत्र के चन्दनपुरा गांव के निकट देवजी के बाग के करीब एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से हथियारबंध दो लोगो ने मारपीट एवं छ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/blog-post_15.html
बून्दी। देई थाना क्षेत्र के चन्दनपुरा गांव के निकट देवजी के बाग के करीब एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से हथियारबंध दो लोगो ने मारपीट एवं छीना-झपटी कर 21 हजार रूपये लूट लिए। लूट के शिकार व्यक्ति ने देई पुलिस मे रात्रि को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना क्षेत्र के गल्या कुवांनिवासी नीमलाल पुत्र हीरालाल गुर्जर ने बताया कि शाम को वह देई से अपनी मोटरसाईकिल से अपने गांव गल्याकुवां जा रहा था। रास्ते मे देवजी की बनी के पास बंजारा की डूंगरियां निवासी पप्पू बंजारा ने अपने एक अन्य साथी के साथ बीच रास्ते मे मोटरसाईकिल आडी खडी कर रखी थी व दोनो ने हाथ मे धारदार हथियार ले रखे थे, जिन्होने हवा मे हथियारो को लहराकर मुझे रोक लिया और मेरे साथ छीना झपटी शुरू कर दी तथा मारपीट भी की।
इस दौरान मेरे ऊपर के कुर्ते की जेब को फाडकर 21 हजार रूपये निकाल लिए व कानो की सोने की मुर्किया को भी तोडने पर आमदा हो गए। मैं बचाव के लिए चिल्लाया तो पप्पू बंजारा अपने साथी के साथ मोके से अपनी बाईक से फरार हो गये।
रात्रि को गांव के लोगो के साथ देई थाने मे पहुंचकर पुलिस को मामले की रिपोर्ट सोंपी।इस बारे मे पुलिस के एएसआई लादूराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।