स्मार्ट सिटी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, प्रथम चरण में होंगे एक हजार करोड़ के कार्य
अजमेर स्मार्ट सिटी काॅपोरेशन लिमिटेड की बैठक आज बुधवार को कम्पनी के सीईओ एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय किया गया कि प्रथम चरण में उन कार्यो को शामिल किया जाएगा जो कम समयावधि में पूरे एवं शुरू किए जा सकते है। इन कार्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले इसके लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार करवायी जाएगी।
गोयल ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में अशोक उद्यान से अंबेडकर सर्किल बस स्टैण्ड तक सड़क को चौड़ा कर स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क पर साईकिल ट्रेक एवं हाईवे की तरह आपातकालीन सुविधाएं भी मुहैया करायी जाएगी। इसी तरह कचहरी रोड पर ट्रेफिक का दबाव कम करने के लिए जयपुर रोड पर पॉवर हाउस से ब्रह्मपुरी होते हुए कचहरी रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जयपुर रोड सौंदर्यीकरण, सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहों पर मूर्ति व कला की स्थापना, सूचना केन्द्र में आॅडिटोरियम का निर्माण, शहर में टूरिस्ट इंफाॅर्मेशन सेन्टर का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह आनासागर सौंदर्यीकरण के तहत झील से मिट्टी निकालने, झाड़िया हटाने के साथ ही चारों ओर पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साईकिल का ट्रेक, सोलर लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य प्रस्तावित किए गए है। इसी तरह शहर में ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाईक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लानटेशन, वैण्डिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रिजनल साईंस सेन्टर, लाईब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाईब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।
गोयल ने बताया कि अजमेर में यातायात के लिए 30 नयी बसे खरीदी जाएंगी। इन्हें शहर के विभिन्न मार्गो पर चलाया जाएगा। दो स्थानों पर मल्टी लेवल कार पार्किंग विकसित की जाएगी। कलेक्ट्रेट में कमांड कन्ट्रोल रूम तैयार करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर में हवा की क्वालिटी में सुधार के लिए कई जगहों पर सेंसर उपकरण लगाए जाएंगे। स्ट्रीट लाईटिंग की जीआईएस मैपिंग सहित अन्य कार्य भी योजना के तहत करवाए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, नगर निगम के सीईओ प्रियवृत पांड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्जवल राठौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरविंद आर्य, नगर निगम के अधिशासी अभियंता केदार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर एवं सीईओ गौरव गोयल ने बताया कि आज साक्षात्कार के पश्चात स्मार्ट सिटी कम्पनी में 7 अधिकारियों व प्रोफेशनल्स को नियुक्ति दी गई है।