श्रीश्री रविशंकर ने किया हिन्दू सेवा कार्यों के प्रदर्शन का आगाज

Hindu Spirutual and Service Fair, shri shri ravi shankar in jaipur, श्रीश्री रविशंकर, छोटी काशी जयपुर, हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता,
जयपुर। छोटी काशी के रूप से विख्यात जयपुर में 'हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर' का उद्घाटन आज रामबाग सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने किया। इस आयोजन में हिन्दू सेवा कार्यों का विराट प्रदर्शन किया जाएगा।

मेले का शुभारंभ मंगल कलश के साथ किया गया, जो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से बैंडबाजे के लवाजमे के साथ जेएलएन मार्ग होते हुए मेला स्थल एसएमएस इंवेस्टमेंट पहुंची।

11 अक्टूबर तक चलने वाले इस फेयर में आज आयोजित हुए उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह मा. डॉ. कृष्णगोपाल, निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज, पू. ब्रह्मपीठाधीश्वर नारायण दास जी महाराज, भगत प्रकाश जी, ज्ञानानंद जी महाराज, राज राजेश्वराश्रमजी महाराज, कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज, सिंह साहब भाई इकबाल सिंह जी, मैत्री सागर जी महाराज सहित देश एवं हिन्दू समाज के याति नाम संतों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।



इस अवसर पर श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि सेवा, साधना और सत्संग हमारी रग-रग में बसा है। इसलिए हमारे देश में छोटे से छोटा व्यक्ति भी समाज की बहुत बड़ी सेवा करता है। उन्होंने कहा कि समाज को प्रेरणा देने के लिए सेवाकार्यों का प्रचार आवश्यक है। सेवा से देश में नईचेतना का जन्म हो सकता है।

फेयर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली हिन्दू सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं अपने सेवा कार्यों का प्रदर्शन करेंगी। 'हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर' के माध्यम से हिन्दू समाज की सेवा शक्ति का सिंहनाद होगा। सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना करने वाले हिन्दू समाज के द्वारा विश्व कल्याण और देश के विकास के लिए किए जा रहे योगदान की जानकारी समाज को मिलेगी।

ये रहेंगे मुख्य आकर्षण :

  • सनातन वृक्ष : यह बोलता वृक्ष लोगों को हिन्दू सनातन पर पराओं की जानकारी देगा।
  • गंगा प्राकट्य की जीवंत झांकी : 9 अक्टूबर को हरिद्वार से गंगा जी का कलश लाया जायेगा, उसी जल से कलश भरकर कलश यात्रा निकलेगी। उन्हीं जल कलशों से निकले पवित्र किए जल को गंगा जी की जीवंत झांकी में प्रवाहित किया जाएगा।
  • वन संरक्षण : पारिवारिक व मानवीय मूल्यों का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण।
  • कृष्ण बलराम मंदिर : हरे राम हरे कृष्ण ट्रस्ट द्वारा कृष्ण बलराम मंदिर की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा।
  • संगीत संध्या : लोक गायक प्रकाश माली के स्वर से सुसज्जित यह संध्या देशभक्ति संगीत से ओत-प्रोत होगी।
  • इसके अतिरिक्त मेले में विज्ञान विषय से संबंधित पोस्टर, फोटोग्राफी व मॉडल्स की प्रतियोगिता होगी, जिनका प्रदर्शन भी किया जाएगा। 
  • मेले में विभिन्न 160 संस्थाओं द्वारा 220 स्टॉले लगाई जाएगी। मेले में ज्ञान-वर्धक 6 सिद्धांतों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Spiritual 3001586502509894615
item