करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर कब्जे की कोशिश
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित जेडीए कॉलोनी में करीब साढ़े छह करोड़ रुपए कीमत की भूमि पर जेडीए अधिकारियों की शह पर ...
मालवीय नगर एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि जेडीए कॉलोनी बी-ब्लाक निवासी छीतरमल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके मकान के बगल में खाली पड़ी तैरह सौ गज जमीन पर कुछ दिनों से अवैध कब्जा करने की नीयत से अज्ञात लोग निमार्ण कर रहे है। रातों-रात चोरी छिपे चल रहे इस निमार्ण वाली जमीन की कीमत करीब साढ़े छह करोड़ रुपए है।
परिवादी ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो, पता चला कि उक्त जमीन सरकारी भूमि है, जिस पर जेडीए के अधिकारियों व नगर निगम के कर्मचारियों की शह पर गुपचुप कब्जा किया जा रहा है।
कोर्ट ने परिवादी के प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए मालवीय नगर थाने को जेडीसी अभय सिंह, सचिव विष्णुचरण मलिक समेत आधा दर्जन से अधिक अफसरों के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। कोर्ट के आदेश के बाद मालवीय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।