मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बन्दूक से निशाना साधकर किया उद्घाटन
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/cm-vasundhara-raje-inaugurates-shooting-championship.html
- ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता
जयपुर। जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में आज से शुरू हो रही 25वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बन्दूक से निशाना साथकर उदॅघाटन किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य सरकार के मंत्री गजेन्द्र सिह खींवसर, करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी समेत कई लोग मौजूद थे।
जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा शूटर्स भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में शॉटगन की ट्रेप, डबल ट्रेप स्कीट स्पर्द्धाएं होंगी।