फ्रेंडली क्रिकेट मैच में अजयमेरु प्रेस क्लब विजयी

अजमेर। अजयमेरू प्रेस क्लब ने जिला पत्रकार संघ को 25 रनों से हराकर रविवार को यहां खेले गए फ्रेंडशिप कप मैत्री क्रिकेट मुकाबले में जीत दर्ज...

अजमेर। अजयमेरू प्रेस क्लब ने जिला पत्रकार संघ को 25 रनों से हराकर रविवार को यहां खेले गए फ्रेंडशिप कप मैत्री क्रिकेट मुकाबले में जीत दर्ज कर चल वैजयन्ती पर कब्जा किया। अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा बनाए गए 153 रनों के जवाब में जिला पत्रकार संघ 128 रन ही बना पाई।

अजयमेरू प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विनीत लोहिया के अनुसार चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में खेले गए मैत्री क्रिकेट मुकाबले में प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान कुलवंत सिंह के इस निर्णय को सही साबित करते हुए प्रेस क्लब के लिए 20-20 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट खोकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया।

प्रारम्भिक जोड़ी के रूप में कुलवंत सिंह और अखिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 126 रन जोड़े। इस साझेदारी में अखिल ने 50 रनों का योगदान दिया जिसमें उन्होंने 6 चौके जड़े। कुलवंत ने रिटायर्ड हर्ट होने से पूर्व 44 रनों की पारी में चार चौके लगाए।

प्रेस क्लब की इस पारी में मासूम अली ने 10 रनों का सहयोग दिया। जिला पत्रकार संघ की युवा टीम ने शानदार क्षेत्र रक्षण करते हुए न सिर्फ प्रेस क्लब की उड़ान पर रोक लगाई बल्कि अनूज गांधी ने 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके साथ ही क्षेत्ररक्षण में भी अनेक रन रोकते हुए रनो की रफ्तार को धीमा किया।

इसके जवाब में युवा एवं अनुभवी समझी जाने वाली जिला पत्रकार संघ की टीम आज अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई। प्रेस क्लब के अनुभवी गेंदबाजों के आगे उनकी धीमी शुरूआत घातक सिद्ध हुई। पत्रकार संघ को उस समय गहरा झटका लगा जब उसके सबसे प्रतिष्ठित बल्लेबाज सुधीर रावत को कमर की मांसपेशिया खींच जाने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।

प्रारम्भिक जोड़ी के रूप में सुधीर रावत 27 एवं अमरकांत 18 ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी और इस पारी को अनुज गांधी ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से परवान चढ़ाते हुए 35 रनों की पारी खेल मैच में रोमांच ला दिया। इसके अलावा पत्रकार संघ टीम का कोई भी खिलाड़ी रनो की गति को बढ़ा नहीं पाया तथा एक के बाद एक आउट होकर पैवेलियन की राह पकड़ी।

पत्रकार संघ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। प्रेस क्लब की ओर से मासूम अली ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि धीरेन्द्र, कुलवंत और वैष्णव ने 1-1 विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एस.पी मित्तल, नरेन्द्र चौहान, महासचिव राजेन्द्र गुंजल, उपाध्यक्ष विनीत लोहिया, जिला पत्रकार संघ के सचिव अनिल माहेश्वरी, टीम के कप्तान ओम माथुर, सौरभ बजाड़, सतीश शर्मा, क्रिकेट प्रशिक्षक अशोक गुप्ता ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।

समारोह में प्रेस क्लब के मासुम अली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा अखिल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया तथा जिला पत्रकार संघ के अनुज गांधी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 5613587418175071986

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item