मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज बूंदी में, जिले को देंगी अरबों की सौगात
12 परियोजनाओं का उद्घाटन, 17 का होगा शिलान्यास कोटा । ( बूंदी ) मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 15 जनवरी को बूंदी आएंगीं। मुख्यमंत्री...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_15.html
12 परियोजनाओं का उद्घाटन, 17 का होगा शिलान्यास
कोटा । ( बूंदी ) मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 15 जनवरी को बूंदी आएंगीं। मुख्यमंत्री की इस बूंदी यात्रा के मौके पर जिले को राज्य सरकार के सफल तीन वर्ष के उपलक्ष्य में तीन अरब से अधिक लागत के विकास कार्यो की सौगात मिलेंगी। इनमें चम्बल नदी पर गैंता-माखीदा को जोडने के लिए बहुप्रतीक्षित पुल के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री करीब दो अरब 10 करोड लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास करेंगी। एक अरब आठ करोड लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी।
जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे रविवार दोपहर दो 2 बजे बूंदी की इन्द्रगढ तहसील के पापडी गांव में उक्त विकास कार्यों के लिए विधिवत पट्टिकाओं का अनावरण करेंगी एवं विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
सुलभ आवागमन से विकास पथ खोलेगा गैंता-माखीदा पुल केशोरायपाटन क्षेत्रा में चम्बल पर माखीदा से कोटा के गैंता तक बनने वाले 12000 लाख रु लागत वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास करेंगी। यह परियोजना कोटा एवं बूंदी के इन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। इस पुल निर्माण से सवाईमाधोपुर, लाखेरी की तरफ से इटावा, बारां, झालावाड एवं शिवपुरी, मध्यप्रदेश की ओर जाने के लिए लगभग 70 किमी दूरी कम होेगी, सम्बद्धता बढेगी। बूंदी जिले के लाखेरी, लबान, रामगंज, प्रतापगढ, भरवली, खाकटा, सुमेरगंजमंडी आदि ़़क्षेत्रों को बडा फायदा होगा। लाखेरी,क्षेत्रा के एक दर्जन से अधिक गांवों को निर्बाध आवागमन मिलेगा एवं श्रम शक्ति की बचत से विकास को गति मिलेगी।
एक दर्जन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बूंदी जिले में नवनिर्मित एक अरब से अधिक लागत वाले विकास कार्यों को लोकार्पित कर आमजन को लाभान्वित करेंगीं। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुख्यमंत्राी माॅडल स्कूल बरुंधन भूमि तल 280 लाख, माॅडल स्कूल हिंडौली प्रथम तल 268.25 लाख, माॅडल स्कूल नैनवा प्रथम तल271.13, देवनारायण आवासीय कन्या विद्यालय हिण्डौली 967.00 लाख का लोकार्पण करेंगी। इनके अलावा तहसील भवन तालेडा 175 लाख, 33/ 11 केवी सब स्टेशन फूलेता 123.90 लाख, 33/11 केवी सब स्टेशन देवपुरा 275 लाख, 33/11 केवी सब स्टेशन अरनेठा 182 लाख, रिपेयर रेस्टोरेषन एण्ड रिनोवेषन आॅफ बन्सोली लघु सिंचाई परियोजना 552.02 लाख, चम्बल बूंद पेयजल परियोजना 7437 उप तहसील भवन दबलाना 175 लाख, उपतहसील भवन लाखेरी 175 लाख रु लागत के विकास कार्यों को जनसमर्पित करेंगी।
विकास को मिलेगी नई रफ्तार
मुख्यमंत्राी इस दौरे में चम्बल नदी पर माखीदा से गैंता राज्य राजमार्ग संख्या 1ए पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य लागत 12000 लाख, 1584.00 लाख लागत वाली क्लस्टर डिस्टीब्यूशन चम्बल-बूंदी पेयजल परियोजना, 250 लाख रु. प्रति कार्य लागत वाले 6 नगरीय गौरव पथ तथा 2400 लाख रु लागत से 40 ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, 1451.52 लाख रु लागत से पुराने राष्टीय राजमार्ग एनएच 12 के निर्माण के बाद छूटे हुए भाग बूंदी बाइपास के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण, पुनर्गठित ग्रामीण पेयजल योजना डाबी 493.20 लाख व हिण्डोली 648 लाख रु, 431.376 लाख की लागत से रामगढ वन्यजीव अभयारण्य की दक्षिणी सीमा दीवार निर्माण कार्य, इसी से सम्बद्ध174.425 लाख लागत से धनेश्वर की राजस्व भूमि की सुरक्षा दीवार, इन्द्रगढ के जयनिवास में 150 लाख रु, लागत के 33/11 केवी जीएसएस, बालापुरा में 120 लाख रु लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन, 100 लाख रु लागत से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगी।
आमसभा को भी करेगी सम्बोंधित
मुख्यमन्त्री राजे गेंता-माखीदा पुलिया का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री का पापडी रेलवे फाटक के पास होगी आमसभा को सम्बोंधित करेगी
प्रसासन की और से सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के कड़े इंतजार किये गए है
आमसभा में आने वाले आमजन के लिए सभा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण (मोबाईल/केलकूलेटर/रेड़ियो/कैमरा), ज्वलनषील पदार्थ (बीड़ी/सिगरेट/लाइटर), तरल पदार्थ (स्याही/कलर) तथा अन्य संदिग्ध सामग्री लाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।
वाहन पार्किंग हेतु सभास्थल के पास पार्किंग स्थल बनाया गया हैं। आमजन अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकगेे ।
कोटा । ( बूंदी ) मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार 15 जनवरी को बूंदी आएंगीं। मुख्यमंत्री की इस बूंदी यात्रा के मौके पर जिले को राज्य सरकार के सफल तीन वर्ष के उपलक्ष्य में तीन अरब से अधिक लागत के विकास कार्यो की सौगात मिलेंगी। इनमें चम्बल नदी पर गैंता-माखीदा को जोडने के लिए बहुप्रतीक्षित पुल के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री करीब दो अरब 10 करोड लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास करेंगी। एक अरब आठ करोड लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी।
जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे रविवार दोपहर दो 2 बजे बूंदी की इन्द्रगढ तहसील के पापडी गांव में उक्त विकास कार्यों के लिए विधिवत पट्टिकाओं का अनावरण करेंगी एवं विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
सुलभ आवागमन से विकास पथ खोलेगा गैंता-माखीदा पुल केशोरायपाटन क्षेत्रा में चम्बल पर माखीदा से कोटा के गैंता तक बनने वाले 12000 लाख रु लागत वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास करेंगी। यह परियोजना कोटा एवं बूंदी के इन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। इस पुल निर्माण से सवाईमाधोपुर, लाखेरी की तरफ से इटावा, बारां, झालावाड एवं शिवपुरी, मध्यप्रदेश की ओर जाने के लिए लगभग 70 किमी दूरी कम होेगी, सम्बद्धता बढेगी। बूंदी जिले के लाखेरी, लबान, रामगंज, प्रतापगढ, भरवली, खाकटा, सुमेरगंजमंडी आदि ़़क्षेत्रों को बडा फायदा होगा। लाखेरी,क्षेत्रा के एक दर्जन से अधिक गांवों को निर्बाध आवागमन मिलेगा एवं श्रम शक्ति की बचत से विकास को गति मिलेगी।
एक दर्जन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बूंदी जिले में नवनिर्मित एक अरब से अधिक लागत वाले विकास कार्यों को लोकार्पित कर आमजन को लाभान्वित करेंगीं। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मुख्यमंत्राी माॅडल स्कूल बरुंधन भूमि तल 280 लाख, माॅडल स्कूल हिंडौली प्रथम तल 268.25 लाख, माॅडल स्कूल नैनवा प्रथम तल271.13, देवनारायण आवासीय कन्या विद्यालय हिण्डौली 967.00 लाख का लोकार्पण करेंगी। इनके अलावा तहसील भवन तालेडा 175 लाख, 33/ 11 केवी सब स्टेशन फूलेता 123.90 लाख, 33/11 केवी सब स्टेशन देवपुरा 275 लाख, 33/11 केवी सब स्टेशन अरनेठा 182 लाख, रिपेयर रेस्टोरेषन एण्ड रिनोवेषन आॅफ बन्सोली लघु सिंचाई परियोजना 552.02 लाख, चम्बल बूंद पेयजल परियोजना 7437 उप तहसील भवन दबलाना 175 लाख, उपतहसील भवन लाखेरी 175 लाख रु लागत के विकास कार्यों को जनसमर्पित करेंगी।
विकास को मिलेगी नई रफ्तार
मुख्यमंत्राी इस दौरे में चम्बल नदी पर माखीदा से गैंता राज्य राजमार्ग संख्या 1ए पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य लागत 12000 लाख, 1584.00 लाख लागत वाली क्लस्टर डिस्टीब्यूशन चम्बल-बूंदी पेयजल परियोजना, 250 लाख रु. प्रति कार्य लागत वाले 6 नगरीय गौरव पथ तथा 2400 लाख रु लागत से 40 ग्रामीण गौरव पथ निर्माण, 1451.52 लाख रु लागत से पुराने राष्टीय राजमार्ग एनएच 12 के निर्माण के बाद छूटे हुए भाग बूंदी बाइपास के सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण, पुनर्गठित ग्रामीण पेयजल योजना डाबी 493.20 लाख व हिण्डोली 648 लाख रु, 431.376 लाख की लागत से रामगढ वन्यजीव अभयारण्य की दक्षिणी सीमा दीवार निर्माण कार्य, इसी से सम्बद्ध174.425 लाख लागत से धनेश्वर की राजस्व भूमि की सुरक्षा दीवार, इन्द्रगढ के जयनिवास में 150 लाख रु, लागत के 33/11 केवी जीएसएस, बालापुरा में 120 लाख रु लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन, 100 लाख रु लागत से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगी।
आमसभा को भी करेगी सम्बोंधित
मुख्यमन्त्री राजे गेंता-माखीदा पुलिया का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री का पापडी रेलवे फाटक के पास होगी आमसभा को सम्बोंधित करेगी
प्रसासन की और से सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के कड़े इंतजार किये गए है
आमसभा में आने वाले आमजन के लिए सभा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण (मोबाईल/केलकूलेटर/रेड़ियो/कैमरा), ज्वलनषील पदार्थ (बीड़ी/सिगरेट/लाइटर), तरल पदार्थ (स्याही/कलर) तथा अन्य संदिग्ध सामग्री लाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।
वाहन पार्किंग हेतु सभास्थल के पास पार्किंग स्थल बनाया गया हैं। आमजन अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकगेे ।