अब खेलों में पिछड़ रहे सरकारी स्कूल
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/government-schools-are-getting-backward-in-sports-now.html
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने के प्रयास सार्थक होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण 61वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में देखने को मिल रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों के छात्रों को शामिल करने में सफल पहीं हो सके हैं। वहीं प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने टीम में जगह बनाई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 17वर्ष प्रतियोगिता के लिए आदेश जारी करके संभावित खिलाडिय़ों के नाम घोषित किए। इनमें दस छात्राएं और दस छात्र शामिल है, लेकिन इनमें किसी सरकारी स्कूलों के एक भी छात्र-छात्रा शामिल नहीं है। इन खिलाडिय़ों के नामों में सभी प्राइवेट स्कूलों विद्यार्थी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह राजकीय विद्यालयों में स्पोर्ट्रस शिक्षकों की कमी और खेल के लिए मैदान एवं अन्य समुचित सुविधाएं नहीं होना बताया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 17वर्ष प्रतियोगिता के लिए आदेश जारी करके संभावित खिलाडिय़ों के नाम घोषित किए। इनमें दस छात्राएं और दस छात्र शामिल है, लेकिन इनमें किसी सरकारी स्कूलों के एक भी छात्र-छात्रा शामिल नहीं है। इन खिलाडिय़ों के नामों में सभी प्राइवेट स्कूलों विद्यार्थी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह राजकीय विद्यालयों में स्पोर्ट्रस शिक्षकों की कमी और खेल के लिए मैदान एवं अन्य समुचित सुविधाएं नहीं होना बताया जा रहा है।
प्रतियोगिता का कार्यक्रम
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 20 अक्टूबर तक हैदराबाद, तेलंगाना में होगी। इसके लिए राजस्थान से संभावित खिलाडिय़ों का चयन एवं प्रशिक्षण 5 अक्टूबर से शुरू हो गया था, जो 13 अक्टूबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी भीलवाड़ा में चल रहा है।
संभावित खिलाडियों के नाम
लॉन टेनिस छात्र प्रतियोगिता में संभावित खिलाडिय़ों क नामों में वैशाली नगर जयपुर स्थित आक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी के निखिल सिंह सिसोदिया, नीरजा मोदी स्कूल मोदी स्कूल जयपुर के अयूक अहमद खान, संस्कृति स्कूल अजमेर के राजवीर सिंह बेदी, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय के अद य सिंह धाकड़, हिन्द जिंक स्कूल चित्तौडग़ढ़ के गर्बित माहेश्वरी, हरिदेव झुथाराम शिशु सदन पिलानी के आर्यन शर्मा, सोफिया सेकंडरी स्कूल खेतड़ी नगर के क्षितीज बनवदा, एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर नाागौर के उमंग झुंझुनवाला और सेंट पॉल्स स्कूल जोधपुर के अल्पिश श्रीवास्तव शामिल है।
वहीं छात्राओं में मानसरोवर जयपुर स्थित टेगोर स्कूल की इतिका शर्मा, सेंट जेवियर्स स्कूल की आयुषी तंवर ,नीरजा मोदी स्कूल की ऋतिका शर्मा, श्रेया सिंह, मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल अजमेर की ऐश्वर्या सचिन देशमुख, नूर गुरोन, हेरीटेज गल्र्स स्कूल उदयपुर की अनुष्का अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोधपुर की रागिनी चौधरी, सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल उदयपुर की शिवांजली गुर्जर और सोफिया स्कूल बीकानेर की प्रणिधी राजवंशी है।