कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के हारने के आसार
झुंझुनूं (रमेश सर्राफ)। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को हुए भारी मतदान से कई दिग्गजों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। वहीं भाजप...
मतदान होने के बाद झुंझुनूं जिले की सात विधानसभा सीटों में से भाजपा व कांग्रेस से दो-दो प्रत्याशी एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। वहीं दो विधानसभा क्षेत्रों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। जिलेभर में बसपा के कुल सात प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की हार भी सुनिश्चित मानी जा रही है।
राजनीतिक चर्चाओं एवं मतदान के बाद आए संभावित आंकड़ों के अनुसार झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला एवं नवलगढ़ से प्रतिभासिंह की जीत का आंकलन किया जा रहा है। वहीं भाजपा में सूरजगढ़ से संतोष अहलावत व पिलानी से सुंदरलाल की जीत तय मानी जा रही है।
उदयपुरवाटी से भाजपा के शुभकरण चौधरी और कांग्रेंस के राजेन्द्र गुढ़ा के बीच टक्कर मानी जा रही है। मंडावा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार की जीत मानी जा रही है। इसके अलावा खेतड़ी विधानसभा से भाजपा के दाताराम गुर्जर व बसपा के पूरणमल सैनी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
इस बार बसपा का जिले में कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया है, जिसमें बसपा के सात प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की पूरी संभावना मानी जा रही है, जिसमें झुंझुनूं से राजेंद्र फौजी, नवलगढ़ से रवि चौधरी, पिलानी से धर्मवीर जिलोवा, सूरजगढ़ से हरपालसिंह, उदयपुरवाटी से नरेंद्र सैनी की जमानत जब्त का आंकलन किया जा रहा है।
वहीं खेतड़ी में बसपा प्रत्याशी पूरणमल सैनी का कड़ा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दाताराम गुर्जर से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि खेतड़ी में भाजपा प्रत्याशी के जीतने के ज्यादा आसार है। मंडावा से भी बसपा इंजी. प्यारेलाल ढूकिया भी मुकाबले में डटे हुए हैं।
झुंझुनूं जिले में भाजपा ने तीन व कांग्रेस ने चार जाट प्रत्याशियों को मौका दिया था, जिस पर जिले के जागरूक जाट मतदाताओं द्वारा पांच अपने समाज के प्रत्याशियों को जीताने का दावा किया जा रहा है, जिसमें मंडावा से निर्दलीय नरेंद्र कुमार, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, नवलगढ़ से प्रतिभासिंह, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत व उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी की जीत मान रहें है।
मंडावा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान भी चुनाव हार रहे है, जबकि कांग्रेस की बागी प्रत्याशी रीटा चौधरी की भी हार निश्चित मानी जा रही है। मंडावा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का अल्पसंख्यक कार्ड कांग्रेस की टिकट को हराने में सफल माना जा रहा है।