अब जबोंग पर भी मिलेंगे क्ले क्राफ्ट के उत्पाद
जयपुर। बोन चाइना और टेबिलवेयर क्षेत्र में अग्रणी कंपनी क्ले क्राफ्ट इंडिया ने जबोंग डॉट कॉम के साथ करने की घोषणा की है। इसके मुताबिककंपन...
इसके तहत क्ले क्राफ्ट के फाइन बोन चाइना, सेरामिक वेयर व थमोर्वेयर उत्पादों के जरिए जबोंग डॉट कॉम प्रदर्शन व बिक्री कर सकेगा। इन उत्पाद श्रृंखला में टेबिल वेयर, टी-सेट्स, किचन वेयर, इंटीरियर कला से जुड़े सजावटी सामान और एक्सक्लूसिव तरिके से बनाए गए कप व मग शामिल हैं।
जबोंग डॉट कॉम के साथ हुए इस समझौते के बारे में जानकारी देने हुए क्ले क्राफ्ट इंडिया के निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा अब सारे देश में जबोंग डॉट कॉम के माध्यम से हमारी एक्सक्लूसिव टेबलवेयर और टी-सेट्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। हमने जबोंग डॉट कॉम ग्राहकों की पसंद उनके द्वारा दी जाने वाली वरीयता के अध्ययन के बाद तकरीबन 120 एक्सक्लूसिव उत्पादों की रेंज जबोंग डॉट कॉम पर प्रदर्शित की है। इस नए व्यापारिक गठबंधन के जरिए हमारा ग्राहक तंत्र मजबुत होगा साथ ही क्ले क्राफ्ट की उत्पादों की उपस्थिति समूचे भारत में संभव होगी।
इस अवसर पर जबोंग डॉट कॉम के प्रबन्ध निदेशक अरूण चन्द्रा मोहन ने कहा ''हम सदैव चाहते हैं कि हमारे ग्राहकों को अतिविशिष्ट और एक्सक्लूसिव उत्पाद दें। देश दुनिया में क्ले क्राफ्ट अपने विस्तृत डिजाइन और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, जबोंग डॉट कॉम पर एक्सक्लूसिव कलेक्शन लॉन्च किया गया है। हम सारे देश में इन उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ पहुंचाएंगे।