प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ,भजन संध्या मे झूमे श्रद्धालु
इसके बाद पानीपत से आए भजन गायक आशु वर्मा ने लहर लहराए झंडा बजरंग बली का,कीर्तन की है रात बाबा आज थांना आणो छ, राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा द मेरो बयाह फतेहाबाद हरियाणा से आई भजन गायिका गुंजन शर्मा ने शेर पर सवार होके आजा शेरा वालिए, प्यारा सजा है तेरा दरबार, बांके बिहारी कजरारे कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन जेसे एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालु को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
इस दोरान पूरा पांडाल लोगो की भीड से अटा पडा था। भजन संध्या मे विनायक सेवा समिति,राधे जन सेवा समिति, श्याम परिवार द्वारा सहयोग किया। भजन संध्या मे कस्बे सहित डोकून, बांसी, भजनेरी, दुगारी, करवर, पीपल्या व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से लोगो ने भाग लिया।