नेजा की सवारी मे उमडा श्रद्धा का सेलाब

कोटा ।  बून्दी जिले के देई कस्बे मे स्थित कंकाली माता के नेजे की सवारी मे मंगलवार को  श्रद्धालुओ का सैलाब उमडा। दोपहर तीन बजे कंकाली माता...

कोटा । बून्दी जिले के देई कस्बे मे स्थित कंकाली माता के नेजे की सवारी मे मंगलवार को श्रद्धालुओ का सैलाब उमडा। दोपहर तीन बजे कंकाली माता के मेले की सवारी शुरू हुई जो लोहडी चौहटी,चारभुजा मंदिर,गढ की टेक,बस स्टेण्ड होते हूए
बालाजी की तलाई पर पहुंचा। जहां पर नेजा की सवारी का विसर्जन हुआ। 

सवारी मे कही हेरत अंगेज करतबो का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति अध्यक्ष भेरू प्रकाश मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुखय अतिथि हिण्डोली विधायक अशोक चांदना अध्यक्षता प.स.सुरेन्द्र कुमार गोयल विशिष्ट अतिथि देई सरपंच गीता
सोनी थी। अतिथियो का आयोजन समिति के सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया। नेजा की सवारी देखने के लिए कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बडी संख्या मे ग्रामीणो की भीड उमडी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1025796296009654796
item