बलात्कार के नाम पर धमकाकर टटलू काटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
1 अक्टूबर 2016 को हनुमान सर्किल से उसे उसे सूर्य नगर मोड़ बुलाया गया वहां पर पूनम नाम की लड़की उसे खंडर मकान में ले गई और वहां पर उसको बंधक बनाकर मारपीट की और डेड लाख रुपए की मांग की। वहां अन्य तीन महिला मौजूद थी फिर उन्होंने डरा-धमकाकर 35 सो रुपए मेरा वोटर id आधार कार्ड मेमोरी कार्ड गाड़ी के कागजात रख लिए और पैसे मंगवाने के लिए बोले। उनके चंगुल से निकल कर इसके बाद उसने यह सूचना पुलिस को दी पुलिस ने फोन ट्रेस के आधार पर युवक दुली राम, महिला रुकसाना, सीमा, मीरा और मोहनी को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3500 बरामद किये।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने के नाम पर टटलू काटने का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार दुली राम वकालात करता है पुलिस के अनुसार वारदात करने का तरीका इनका बिल्कुल अलग है यह प्रमुख से सरकारी या प्राइवेट अस्पताल के आसपास अपना काम करता है।
इस ग्रुप की महिला सदस्य अस्पताल के आसपास पर बैठ जाती हैं और आने वाले मरीजों के परिजनों जिसमें खासतौर से युवाओं को मदद करने के नाम पर दोस्ती कर लेती हैं और मोबाइल नंबर हासिल कर उनसे संपर्क साध कर अपनी बातों के जाल में फंसाकर अपने पास बुलाते हैं और सुनसान जगह ले जाकर अपने कपड़े उतारने व अपने साथियों के साथ मिलकर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर रूपए की मांग करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी तरह के मामले में सोमवार को रामगढ थाना पुलिस ने तीन युवकों सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था जिनके पास् से 9 हजार रूपये भी बरामद किये थे।