अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रोला पकडा, एक करोड़ की बताई जा रही है शराब

कोटा । बून्दी जिले के केशोरायपाटन पुलिस  ने  कोटा दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर आडा गेला व हस्थिपुरा के बीच पुलिस ने थाना प्रभारी धनफूल मीणा ...

कोटा । बून्दी जिले के केशोरायपाटन पुलिस  ने  कोटा दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर आडा गेला व हस्थिपुरा के बीच पुलिस ने थाना प्रभारी धनफूल मीणा के नेतृत्व में एक करोड़ रूपए की लागत की अवेध महंगी शराब से भरे ट्रोला को जब्त किया है। पुलिस देख कर ट्रोला चालक ट्रोले को छोड कर भाग छूटा जिसे बाद में पुलिस ने खेतों से दबोच लिया। 

वृताधिकारी श्योराजमल मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की की लाखेरी की ओर से ट्रोला भर कर महंगी दाम वाली शराब के गत्ते भर कर जा रहा है। पुलिस ने इस ट्रोला का पीछा कर आडा गेला के बाला जी व हस्थिनापुर के बीच रूकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने पुलिस को धत्ता बताने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने इसे ऑवरटेक कर रोक लिया लेकिन पुलिस देख कर चालक व अन्य सदस्य भाग कर खेतों में चले गए।


पुलिस ने इनका पीछ कर चालक को दबोच लिया। मीणा ने बताया कि ट्रोला में मेगडोल, सीगनेचर, रोयल चेलेज, एन्टी कुटी जैसे मार्कें की शराब के गत्ते भरे हुए है। पुलिस ने बताया कि पुछताछ में यह बात सामने आई है की हरियाणा से जल कर यह कोटा पहुंचता। वहां पर चालक को आगे के दिशा निर्देश देने वाले मिलते है। उनके निर्देश पर ही यह आगे की योजना बनाते है। पुलिस का कहना है कि ट्रोले में १२ सौ से १५ सौ गत्ते होने का अनुमान है जिनमें शराब भरी हुई है। सूत्रों ने बताया कि यह शराब प्रतिबंधित राज्यों में जाती है जहां इसके मुंह मांगे दाम मिलते है। सबसे अधिक यह शराब गुजरात, अब बिहार में लेकर जाते है।

श्रमिक बुलाने पड़े, जगह का अभाव

भारी मात्रा में पकड़ी गई अवेध शराब को ट्रोला से उतरवाने के लिए पुलिस को श्रमिक लगाने पड़े। पुलिसथाने में इतनी शराब रखने के लिए जगह का अभाव है। अभी तो पुलिस थाना परिसर व एक खाली कमरे में शराब को रखा जा रहा है। पहले तीन वर्ष पहले पकडी गई शराब काभी अभी निस्तारण नहीं हो पाया है। 


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 784832091138739182
item