जेएलएन चिकित्सालय में यूरोलॉजी शिविर 9 से 16 जनवरी तक

Ajmer, Rajasthan, JLN Hospital, Jawahar Lal Nehru Hospital, Urology, Camp
अजमेर। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से आगामी 9 से 16 जनवरी तक 8 दिवसीय यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम जी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी व स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन्स करेंगे। शिविर के आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीना डायग्नोस्टिक सेन्टर के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि शिविर में लगभग 110 जटिलतम आॅपरेशन्स करने हेतु सभी व्यवस्थायें कर ली गई है। शिविर में रोगियों के लिये जांच परामर्श, दवा सभी तरह की खून-पेशाब की जांच एक्सरे, सोनोग्राफी एवं आॅपरेशन्स की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि रोगियों का चयन चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आरम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा शिविर के लिये विशेष तौर पर एक दिन का आउटडोर 9 जनवरी को रखा गया है जिसमें प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू प्रारम्भिक जांच कर आॅपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे।

डाॅ. पी.सी.वर्मा ने सभी बीपीएल कार्डधारियों, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डधारक, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लावें जिससे कि उन्हे सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में पहले आयें पहले पाए के आधार पर 110 रोगियों के आॅपरेशन्स किए जाएंगे।

जीव सेवा समिति के सचिव, जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 18 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा चिकित्सालय में आयोजित होने वाला यह 25वां शिविर है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों का लाभान्वित किया जाना है। शिविर का प्रचार-प्रसार समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिकता से ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है जिससे निर्धन एवं जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5644426930515421959
item