जिले में 1800 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त, एक ही दुकान से पकड़ी लगभग 1300 किलो
अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड हैण्डिलिंग रूल्स 2011 तथा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती का विशेष अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न स्थानों तथा बाजारों में अधिकारियों तथा कार्मिकों के दलों ने कार्यवाही करते हुए कैरी बैग जप्त किए।
मसूदा उपखण्ड क्षेत्र में तहसीलदार, नगर पालिका तथा पुलिस थाने के संयुक्त दल ने बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए बिजयनगर में नागौरी एण्ड संस के यहां 62 कट्टो में एक हजार 294 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किए। इसी प्रकार खरवा में 6 दुकानों से 18 किलो, मसूदा में 4 दुकानों से 7 किलो 250 ग्राम तथा बिजयनगर में विभिन्न किराना स्टोर से 4 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया। पुष्कर क्षेत्रा में जप्ती के दौरान विभिन्न फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 233 के अन्तर्गत 7550 रूपए का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड मजिस्ट्रेट स्तर पर प्रशासन, स्थानीय निकाय एवं पुलिस थाने के दल गठित किए गए। उपखण्ड भिनाय में 144 किलो, अजमेर में 100 किलो, ब्यावर में 75 किलो, केकड़ी में 24 किलो, रूपनगढ़ में 37 किलो, पुष्कर में 50 किलो, सरवाड़ में 43 किलो, प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती की कार्यवाही अमल में लायी गई। इसी प्रकार पीसांगन में 67 किलो, रूपनगढ़ में 30 किलो, नसीराबाद में 48 किलो, टांटोटी में 15 किलो कैरी बैग जप्त किए गए।
अजमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट जय नारायण ने बताया कि अजमेर शहर के मदारगेट, कवंडसपुरा, श्री टाकिज, न्यू मैजेस्टिक तथा घी मण्डी क्षेत्र में नायब तहसीलदार, नगर निगम के दस्ते ने 100 किलो कैरी बैग जप्त कर प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया।