साईकल रैली का आयोजन 28 को
अजयमेरू प्रेस क्लब की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार साइकिल रैली सुबह 7 बजे पटेल मैदान से रवाना होकर इंडिया मोटर चौराहा, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, मार्टिण्डल ब्रिज के नीचे से जीसीए चौराहा, सेंट एंसलम्स स्कूल, दयानंद स्कूल, गोल चक्कर, केसरगंज पुलिस चौकी, बाटा सर्किल, मदार गेट, गांधी भवन चाैराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, सोनीजी की नसियां, बजरंग गढ़ चौराहा, सावित्री स्कूल चौराहा, अजमेर क्लब, आजाद पार्क, मेडिकल कॉलेज चौराहा, अग्रवाल स्कूल के सामने होते हुए पुन: पटेल मैदान पहुंचेगी।
सीनियर सिटीजन्स के लिए रैली का पाथ संक्षिप्त रखा गया है। इधर, नगर के विभिन्न स्कूलों, संस्थानों व संगठनों द्वारा साइकिल रैली को लेकर पंजीकरण का सिलसिला जारी है। स्काउट गाइड जैसी कई संस्थाओं ने रैली में सक्रिय भूमिका निभाने की पेशकश की है। स्कूली बच्चों के लिए जलपान, प्रमाण-पत्रों के साथ रैली मार्ग में उनकी सुरक्षा व चिकित्सा आदि के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन फार्म यहां उपलब्ध : रैली में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गांधी भवन स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब, नया बाजार स्थित गोपाल गांधी इत्रवाले, नया बाजार स्थित डाणी एंड कंपनी, वैशाली नगर स्थित पुराना मित्तल अस्पताल, रामगंज स्थित एसके कंप्यूटर्स पर फार्म उपलब्ध हैं।