बाजारों में लौटने लगी खरीददारों की रौनक

jaipur, shopping, markets, Jaipur Markets, बाजारों में रौनक, बाजारों में खरीददार, खरीददारों की रौनक
जयपुर। श्राद्धपश्र समाप्त होने के बाद अब नवरात्रा शुरू होने के साथ ही त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहरभर के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। नवरात्रा, दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार सीजन के तहत की जाने वाली खरीददारी को लेकर शहरभर के बाजार न सिर्फ सजने लगे हैं, बल्कि दुकानदारों की ओर से कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जाने का सिलसिला भी शुरू होने लगा है। इसके चलते ही श्राद्धपक्ष के दौरान सूने पड़े शहर के बाजारों में रौनक लौटने लगी है।

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर शहरभर के बाजार खरीददारी के लिए सजकर तैयार हो चुके हैं। बाजारों में शोरूम से लेकर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों तक में सजावट का क्रम शुरू हो गया है और दीपावली से पहले घरों को सजाने के लिए खरीददारी के लिए सजावटी आईटम और दुकानदार ब्रिकी के लिए ग्राहकों का इंतजार करते हुए नजर आने लगे हैं।

मंदी से उभरे बाजार को इस बार सोना, चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की अच्छी-खासी ब्रिकी होने की उ मीद है। नवरात्रा शुरू होने के साथ ही शहरभर के बाजारों में सजावट शुरू होने के बाद बाजारों में खरीददारों की चहलकदमी दिखाई देने लगी है।

मान्यता कि श्राद्धपक्ष खत्म होने के बाद नवरात्रा की शुरूआत होते ही लोग खरीददारी करना शुरू कर देते हैं और इसी के चलते नवरात्रा के समय वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की अच्छी-खासी बिक्री होती है। इसके अतिरिक्त दशहरा के मौके पर भी लोग नए कपड़े खरीदते हैं, जिसे देखते हु़ए कपड़ा व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों में उत्साह नजर आने लगा है।

परकोटे के खंदों में सजी रंग-बिरंगी साडिय़ां और कपड़े यहां आने वाले प्रत्येक खरीददार को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर धनतेरस के दिन की जाने वाली बर्तनों एवं सोना-चांदी से निर्मित आभूषणों की खरदारी को लेकर सर्राफा बाजार में भी अपार उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है। सोना-चांदी व्यवसायियों को आने वाले एक माह तक बंपर खरीद की उम्मीद है।

दुकानदारों की माने तो इस बार नवरात्रों में ही करीब 100 करोड़ से ऊपर का बाजार हो सकता है। नवरात्रा के दूसरे दिन आज सुबह बाजारों में दुकानें खुलने के साथ ही वहां सजावट का सिलसिला शुरू होने के बाद बाजार में खरीददारों की चहल-कदमी दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर दुकानों में की गई सजावट के साथ ही विभिन्न ऑफर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजारों में तरह-तरह की स्कीमों के बोर्ड लगे हुए दिखाई दिए। साथ ही खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों में भी उत्साह नजर आया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2472589360163392982
item