मतगणना स्थल पर रहेंगे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के पश्चात विजयी प्रत्याशी एवं उसके समर्थक उत्साह में जुलूस आदि निकालने का प्रयास करेंगे। सभी निकायों में धारा 144 लागू है, ऐसे में विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने मंगलवार शाम पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ स्थानीय निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को मतगणना एवं 21 व 22 अगस्त को निकाय प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा मतगणना के लिए सुरक्षित व पर्याप्त इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। समय रहते इन सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में प्रति-दिन परिणाम आने के पश्चात विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक विजय जुलूस आदि निकालने का प्रयास करेंगे। सभी निकायों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। ऐसे में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा संभावित अप्रिय स्थितियों से बचाव के लिए अतिरिक्त सजगता एवं निगरानी रखनी होगी।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने कहा कि संभाग में जहां-जहां निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाए। मतगणना स्थल एवं उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो एवं ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाए। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
अजमेर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने जानकारी दी कि जिले में अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ एवं बिजयनगर नगर पालिकाओं के लिए 20 अगस्त को मतगणना होनी है। साथ ही ब्यावर नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना भी इसी दिन होगी। मतगणना के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं।
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान एवं उसके पश्चात सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस के जवान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भीलवाड़ा, नागौर एवं टोंक जिलों के जिला कलक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने-अपने जिलों में किए गए इंतजाम के बारे में जानकारी दी।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीणा, रूद्रा रेणु एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।