अजमेर जिले के पांचों निकायों में चुनाव कल तैयारियां पूरी
अजमेर। स्थानीय निकाय आम चुनाव 2015 के तहत अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ एवं बिजयनगर नगर पालिकाओं में पार्षद चुनाव ...
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद तथा केकड़ी, सरवाड़ एवं बिजयनगर नगर पालिकाओं मेेें चुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। पांचों स्थानों पर कल प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात 20 अगस्त को मतगणना होगी। अगले दिन 21 अगस्त को महापौर, सभापति एवं अध्यक्ष का तथा 22 अगस्त को उपमहापौर, उपसभापति व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
नगर निगम अजमेर चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने बताया कि अजमेर के 60 वार्डों में चुनाव के लिए 327 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन वार्डों में 3 लाख 79 हजार 74 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह किशनगढ नगर परिषद के 45 वार्डों के लिए 107 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां एक लाख 855 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह केकड़ी में 30 वार्डों के लिए 30 मतदान केन्द्रों पर 29 हजार 612, बिजयनगर में 25 वार्डों के लिए 25 मतदान केन्द्रों पर 22 हजार 477 तथा सरवाड़ में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्रों पर 13 हजार 355 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।