दरगाह में रात्रि 8 बजे तक होगा रेलवे आरक्षण

अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए दरगाह कमेटी कार्यालय में स्थित रेलवे आरक्षण कार्यालय में अब रात्रि आठ बज...

अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए दरगाह कमेटी कार्यालय में स्थित रेलवे आरक्षण कार्यालय में अब रात्रि आठ बजे तक टिकट आरक्षण कराया जा सकेगा। अब तक यहां महज एक पारी में दोपहर दो बजे तक आरक्षण की सुविधा थी।

रेल मंत्रालय के यात्री सुविधा समिति सदस्य मोहम्मद इरफान और अशोक त्रिपाठी दरगाह जियारत के बाद दरगाह गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां पर कमेटी कर्मचारियों और जायरीन ने उन्हें रेलवे आरक्षण कार्यालय एक पारी में संचालित होने की जानकारी दी।

दोनों सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के समक्ष यह मामला उठाया। इस पर रेल प्रशासन ने गुरुवार से आरक्षण कार्यालय दो पारियों में सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक संचालित करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस सुविधा के बाद देर शाम तक आरक्षण खिड़की पर यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया।

दरगाह आरक्षण कार्यालय गवर्नर उत्तराखण्ड के हाथों 20 जुलाई 2012 को प्रांरभ किया गया था। इसके तहत यहां दो आरक्षण खिड़की और एक पूछताछ खिड़की खोली गई थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2813851962507051144
item