अजमेर। धर्मार्थ संस्था ट्री आॅफ लाईफ फाॅर एनीमल्स (टोल्फा) के द्वारा श्वान नसबंदी के लिए कुत्ता घर का उद्घाटन नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत तथा अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल द्वारा शुक्रवार 6 मई प्रातः 9.30 बजे फाॅय सागर रोड स्थित खरखेड़ी ग्राम में किया जाएगा।