चमत्कार या कुछ और : इस नवजात के है कुल 31 उंगलियां, सर्जरी के लिए परिवार को मदद की दरकार

Miracle, 31 fingers, newborn baby, needs help for surgery, hong kong, china, हॉन्ग कॉन्ग, 31 उंगलियां
नई दिल्ली। अक्सर हर बच्चा अपनी मासूमियत की वजह से हर किसी का दिल जीत लेता है और जब बात किसी नवजात की हो तो हर किसी का उसकी ओर आकर्षित होना स्वभाविक है। लेकिन चीन के एक सामान्य परिवार के घर में जन्म लेने वाले हॉन्ग कॉन्ग नाम के इस बच्चे का जब कोई देखता है तो उसे देखकर मानिये उसके होश ही उड़ जाते हैं। दरअसल, ये बच्चा भी दिखने में किसी साधारण बच्चे के समान ही है, लेकिन इसके हाथों और पांवों में कुल 31 उंगलियां हैं, जो हर किसी को हैरत में डाल देती है।

तीन महीने के हॉन्ग कॉन्ग के दोनों हाथ में कुल मिलाकर 15 उंगलियां हैं जबकि इसके दोनों पैरों में
कुल 16 उंगलियां हैं। इस प्रकार से दोनों हाथों और पैरों कों मिलाकर इसके कुल 31 उंगलियां हैं।
इतना ही नहीं, खास बात तो ये है कि 31 उंगलियां में से एक भी अंगूठा नहीं है, न तो हाथों में और न ही पैरों में।

डाक्टरों ने इसे एक प्रकार की बीमारी बताया है। डाक्टरों का कहना है कि हॉन्ग कॉन्ग के 31 उंगलियां होना एक किस्म का बर्थ डिफेक्ट है। हॉन्ग कॉन्ग को पॉलीडैक्टीलिज्म बर्थ डिफेक्ट है, जिसकी वजह से उसके हाथ और पैर में ज्यादा उंगलियां है। गौरतलब है कि बच्चे की मां को भी यही समस्या है और उनके हाथों में 12 उंगलियां और पैरों में 12 उंगलियां हैं।

डाक्टरों ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए एक सर्जरी कराने की बात कही है। इस सर्जरी में करीब 30 हजार डॉलर का खर्च आएगा और यह सर्जरी उसके छह महीने का होने के बाद से लेकर एक साल का होने से पहले करनी होगी। फिलहाल हॉन्ग कॉन्ग की सर्जरी के लिए उसका परिवार असमर्थ है और उसके मम्मी-पापा फिलहाल उसके इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Special 6721480459357291901
item