आनंदपाल सिंह की फरारी का षडयंत्र रचने वाला सुरेश मेहरा चढ़ा एसओजी के हत्थे

Anandpal Singh, SOG team, Arrested, Suresh Mehra, Suresh Patidar, Abscond, आनंदपाल सिंह, सुरेश मेहरा, एसओजी, सुरेश पाटीदार
जयपुर। पिछले कई महीनों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनन्दपाल सिंह फरारी मामले में एसओजी की टीम को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने आज कोटा में बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंदपाल सिंह के खास गुर्गे को कोटा से दबोच लिया है। एसओजी की गिरफ्त में आए इस शख्स का नाम सुरेश मेहरा उर्फ सुरेश पाटीदार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, एसओजी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले काफी समय से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश आनन्दपाल सिंह के खास आदमी सुरेश पाटीदार को कोटा से गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि सुरेश ने ही आनन्दपाल सिंह की फरारी के लिए पूरा षडयंत्र रचा था और उसकी योजना के अनुसार ही आनन्दपाल ने मौका पाकर अपनी फरारी की योजना को अन्जाम दिया था।

आनंदपाल सिंह के सबसे खास एवं भरोसेमंद लोगों में से सुरेश पाटीदार भी एक है। सुरेश ने ही सोच-समझकर आनंदपाल की फरार की योजना बनाई थी और उसकी बनाइ योजना के अनुसार ही आनंदपाल फरार होने में कामयाब हो पाया था।

सुरेश ने अपनी योजना के लिए कई दिनों तक जेल से लेकर डीडवाना कोर्ट तक रेकी की। इस दौरान उसने पूरे रास्ते की न सिर्फ जानकारी जुटाई, बल्कि बाकायदा कागजों पर नक्शा बनाकर यह तय किया कि किस रास्ते से कौनसी गाड़ी आएगी और किस गाड़ी में कौन और कितने गुर्गे आएंगे।

बहरहाल, सुरेश पाटीदार की गिरफ्तारी ​के बाद एसओजी को अब जल्द ही आनंदपाल सिंह की गिरफ्तारी की उम्मीद प्रबल हो गई है। एसओजी की टीम अब सुरेश को जल्द ही जयपुर लेकर आई, जहां उससे आनंदपाल सिंह के ठिकाने के बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4449449100846235171
item