ग्रामीण गौरव पथों की होगी विस्तृत जांच : गोयल

अजमेर।  जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा में जिले के ग्रामीण गौरव पथ की विस्...

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा में जिले के ग्रामीण गौरव पथ की विस्तृत जांच उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। गौरव पथ के सड़क की लम्बाई, सड़क के दोनों तरफ पूरी लम्बाई तक जालियां के साथ साथ गुणवत्ता के बारे में सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी जाएगी। सड़क की ढ़ाल सही है या नहीं इसके लिए बरसात अथवा पानी डालकर जांच की जाएगी। सड़क वर्तमान में उपादेयता तथा वर्तमान में उपयोग आने की विस्तृत सूचना एक ही दिन में व्हाट्सएप पर मंगवायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में केन्द्रीयकृत रसोईघर के माध्यम से मिड डे मिल का भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षयपात्र फाउन्डेशन को अधिकृत किया गया है। फाउन्डेशन के साथ शीघ्र ही एम.ओ.यू. करके रसोईघर का निर्माण आरम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर इसका शुभारम्भ का प्रयास किया जाएगा।

गोयल ने आगामी 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस को समारोह पूर्वक बड़े स्तर पर मनाने के लिए राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम के जिला प्रबन्धक गंगाशरण गुप्ता को निर्देशित किया। निगम के माध्यम से विविध रोजगारपरक प्रशिक्षणार्थियों की संख्या तीन गुना करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8818943021809792852
item