प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी से परेशान राहुल लेंगे दिग्गजों की क्लास
![]() |
Image : First India News |
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस गुरुदास कामत ने पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी खींचतान को लेकर हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक रिपोर्ट सौंपी है। कामत ने बाकायदा ऑडियो-वीडियों रिकॉर्डिंग और कुछ अखबारों की न्यूज कटिंग के साथ राहुल गांधी को पार्टी की गतिविधियों के बारे में सारी जानकारी दी है।
वहीं दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि कामत द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को देखने के बाद राहुल गांधी पार्टी में गुटबाजी के बारे में जानकार खासे नाराज हो गए हैं। लिहाजा राहुल ने जुलाई में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औऱ सीपी जोशी सहित राज्य के कईं नेताओं को दिल्ली तलब किया है।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की राज्य के इन नेताओं के साथ 15 या फिर 16 जुलाई को बैठक प्रस्तावित है औश्र इस बैठक में कामत प्रदेश के बड़े नेताओं की क्लास लेते हुए उन्हें एकजुटता का संदेश देते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस की वापसी तय मानकर चल रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं की गुटबाजी से कांग्रेस के खिलाफ गलत मैसेज जाने की बात को राहुल ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों की मानें तो राहुल बैठक में इन सभी बातों से परदा उठा सकते हैं कि राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव होंगे और विधानसभा चुनाव बाद पार्टी का सीएम कौन और कैसे बनाया जा सकता है।
Jaipur Rahul Gandhi Rajasthan Congress Sachin Pilot Ashok Gehlot PCC Gurudas Kamat