प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी से परेशान राहुल लेंगे दिग्गजों की क्लास

Jaipur, Rahul Gandhi, Congress, Sachin Pilot, Ashok Gehlot, PCC, Gurudas Kamat
Image : First India News
जयपुर। प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद एक बार फिर से सत्ता में काबिज होने के प्रयासों में जुटी कांग्रेस पार्टी में एक ओर जहां कई तरह की कवायदें की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, पार्टी की अंदरूनी कलह एवं गुटबाजी पार्टी के लिए एक प्रकार से नासूर बनती हुई दिखाई दे रही है। इसी गुटबाजी के चलते पार्टी को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए अब खुद पार्टी आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस गुरुदास कामत ने पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी खींचतान को लेकर हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक रिपोर्ट सौंपी है। कामत ने बाकायदा ऑडियो-वीडियों रिकॉर्डिंग और कुछ अखबारों की न्यूज कटिंग के साथ राहुल गांधी को पार्टी की गतिविधियों के बारे में सारी जानकारी दी है।

वहीं दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि कामत द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को देखने के बाद राहुल गांधी पार्टी में गुटबाजी के बारे में जानकार खासे नाराज हो गए हैं। लिहाजा राहुल ने जुलाई में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औऱ सीपी जोशी सहित राज्य के कईं नेताओं को दिल्ली तलब किया है।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की राज्य के इन नेताओं के साथ 15 या फिर 16 जुलाई को बैठक प्रस्तावित है औश्र इस बैठक में कामत प्रदेश के बड़े नेताओं की क्लास लेते हुए उन्हें एकजुटता का संदेश देते हुए दिखाई दे सकते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस की वापसी तय मानकर चल रहे हैं, लेकिन बड़े नेताओं की गुटबाजी से कांग्रेस के खिलाफ गलत मैसेज जाने की बात को राहुल ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों की मानें तो राहुल बैठक में इन सभी बातों से परदा उठा सकते हैं कि राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव होंगे और विधानसभा चुनाव बाद पार्टी का सीएम कौन और कैसे बनाया जा सकता है।


Jaipur Rahul Gandhi Rajasthan Congress Sachin Pilot Ashok Gehlot PCC Gurudas Kamat

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4571141354967484907
item