आरबीआई गवर्नर पर कल पीएम करेंगे विचार, अरविंद पनगढ़िया के नाम का हो सकता है ऐलान

Arvind Panagariya, RBI Governor, Reserve Bank of India, NITI Aayog, आरबीआई गवर्नर, अरविंद पनगढ़िया, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, रघुराम राजन
नई दिल्ली। पिछले काफी समय ये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर को लेकर चली आ रही चर्चाओं के बीच अब इस फेहरिस्त में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया का नाम भी शामिल हो गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली मंगलवार को आरबीआई गवर्नर को लेकर सम्भावित नामों पर विचार कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि आरबीआई का नया गर्वनर नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया को बनाया जा सकता है और जल्द ही उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। खबरों के अनुसार, आरबीआई के नए गवर्नर के दावेदारों में अरविंद पानगढ़िया का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि अरविंद पानगढ़िया के नाम पर लगभग आम राय बन चुकी है और अब सम्भवतया एक—दो दिन में बतौर आरबीआई गवर्नर अरविंद पानगढ़िया के नाम का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अरविंद पानगढ़िया भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। अरविंद पानगढ़िया एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में सेंट्रल फॉर इंटरनेश्नल इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर और सह-निदेशक रहे हैं।

अरविंद पानगढ़िया ने विश्व बैंक के साथ भी काम किया है। आईएमएफ यानि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट के साथ भी अरविंद पानगढ़िया ने काम किया है। अरविंद पनगढ़िया जो इस समय नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है और उन्होंने आरबीआई गवर्नर के पद के कार्यकाल के विस्तार के लिए पहले ही मना कर दिया है। हालांकि अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने विचार व्यक्त किया था कि आरबीआई गवर्नर के पद के लिए 3 साल का कार्यकाल का समय कम है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 6603061714172289990
item