जिंदा चूहा खाने वाले ऑस्ट्रेलियाई को मिली 100 घंटे कम्युनिटी सर्विस की सजा

Matthew Clement Maloney, Mad Matts vids, Brisbane electrician, bit head off live rat, Rat Bite, जिंदा चूहा खाने वाला, मैथ्यु मैलोनी, मैड मैट
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को एक अजीबोगरीब सजा सुनाई गई है, जिसमें उसे 100 घंटे की कम्युनिटी सर्विस की सजा काटनी होगी। दरअसल, इस व्यक्ति को यह सजा फेसबुक पर एक अजीब वीडियो पोस्ट करने के लिए सुनाई गई है, जिसमें वह एक जिंदा चूहे के सिर को चबाते हुए दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस व्यक्ति को 100 घंटे की कम्युनिटी सर्विस की सजा के साथ साथ तीन साल तक के लिए पालतू जानवर रखने पर रोक लगाई गई है।

ब्रिस्बेन के एल्बियन का रहने वाला मैथ्यु मैलोनी (मैड मैट) द्वारा फेसबुक पर जनवरी में पोस्ट किए गए इस वीडियो को अपलोड करने की हरकत को कोर्ट ने विक्षिप्त व्यवहार की श्रेणी में रखा है। इस वीडियो में जिंदा चूहे को चबाते हुए नजर आ रहे इस शख्स को ब्रिस्बेन की मजिस्ट्रेट अदालत ने पशुओं के साथ बर्बरता का दोषी पाया।

इस वीडियो में मैलोनी एक बॉक्स में से अपने पालतू चूहे को निकालता है और उसके बाद चूहे को पकड़कर उसका सिर चबाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह लगातार तीन—चार पैग वोदका के पीता है और फिर उसके सहयोगी उसके बॉक्सिंग और कुर्सी से प्रहार करते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनवरी में पोस्ट किया गया था और इसे अब तक 2 लाख 36 हजार 566 बार देखा जा चुका है, वहीं इस वीडियो की बहुत आलोचना हुई थी।

ब्रिस्बेन टाइम्स की खबर के मुताबिक, कोट्स ने कहा कि यह आपका ध्यान आकर्षित करने का तरीका है। अब लोगों को ध्यान आपकी ओर है, लेकिन शायद इस तरह का ध्यान आगे से आप अपनी ओर नहीं चाहेंगे। जज ने मैलोनी को 100 घंटे सामुदायिक सेवा करने का दंड दिया है और तीन साल तक पालतू जानवर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उससे अदालत के खर्च के रूप में 89 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 4518 रुपये जमा करने को भी कहा है।

मैलोनी की इस हरकत को हद दर्जे की आत्ममुग्धता करार देते हए मजिस्ट्रेट सुजेट कोट्स ने कहा, 'उसका यह व्यवहार माफी लायक नहीं है, जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है, वे समझ सकते हैं कि यह और कुछ नहीं बल्कि बेवकूफी और मूर्खता है।' मैलोनी ने कहा कि, मैं अदालत के फैसले को मानता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि जो मैंने किया वह इतना बुरा था। वहीं उसने यह मानने से भी इनकार किया कि उसे नहीं लगता कि उसकी इस हरकत से चूहे को कोई तकलीफ हुई होगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 4098696260991850900
item