शहीद भगत सिंह उद्यान की वेबसाइट और मुख्य गेट का लोकार्पण

अजमेर । वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान की वेबसाइट लांच और मुख्य गेट के जीर्णोद्धार का लोकार्पण मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर धर्म...

अजमेर । वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान की वेबसाइट लांच और मुख्य गेट के जीर्णोद्धार का लोकार्पण मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवम् विशिष्ठ अतिथि महेंद्र पाटनी ने किया। इस अवसर पर बड़े परदे पर गार्डन में होने वाली वर्ष प्रयन्त के कार्य एवम् भावी रूप रेखा बताई गई। साथ ही वेबसाइट का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।इससे पूर्व बिकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

वेबसाइट में उद्यान के विकास , इतिहास,फ़ोटो गेलेरी,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधिया शामिल है । इस वेबसाइट से  कोई भी साईट खोलकर उद्यान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा । समारोह में सहयोग कर्ता डॉ.आर.एन. सारण, डा.तेजवीर सिंह दहिया, हेमंत किरनानी, प्रकाश छबलानी, अंकुर अरोडा, ओमप्रकाश गौड़ का सम्मान किया गया । इस अवसर पर अश्वनी गुलाटी, सुनील मालाकार, दीपक कालानी, नीरज राठी, प्रकाश सांखला, राजेश जैन आदि मौजूद थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6046927346954162125
item