अजमेर पहुंची महाराणा प्रताप की 15 फीट ऊंची मूर्ति

अजमेर। अजमेर शहर की नौसर घाटी में निमार्णधीन महाराणा प्रताप स्मारक में रविवार को प्रताप प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मं...

अजमेर। अजमेर शहर की नौसर घाटी में निमार्णधीन महाराणा प्रताप स्मारक में रविवार को प्रताप प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवं उप महापौर सम्पत सांखला ने मूर्ति का स्वागत किया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करके स्थापित किया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर लगभग 14 लाख की राशि से निर्मित अष्ट धातु की प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के रायबन्धुद्वय प्रशांत राय एवं राहुल राय ने किया है। महाराणा प्रताप स्मारक में पार्किग सहित पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाओं का निर्माण कार्य जारी है।  इसे 14 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा लोकार्पण किए जाने तक पूर्ण कर लिया जाएगा।  लोकार्पण के पश्चात यह स्मारक राजस्थान राज्य के इतिहास को संजोने वाला एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। अजमेर शहर तथा पुष्कर के मध्य पहाड़ी पर स्थित यह स्थल पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यहां से आनासागर झील तथा अजमेर शहर का विहंगम दृश्य पर्यटकों पर एक विशेष छाप छोड़ेगा। प्राधिकरण द्वारा स्मारक के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ की राशि उपलब्ध करवायी जाएगी।

स्मारक पर होगा लेजर शो

हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रतिदिन एक घंटे का लेजर शो रखा जाएगा। पहाड़ी पर लेजर शो का कार्यक्रम राजस्थान में अनूठा है। इसके अन्तर्गत 20 मिनट महाराणा प्रताप, 20 मिनट पृथ्वीराज चौहान के वीरता पूर्ण कार्यो तथा गरीमापूर्ण व्यक्तित्व को समर्पित होंगे। इसमें 20 मिनट का समय अजमेर जिले के विभिन्न पौराणिक, एतिहासिक, धार्मिक एवं अर्वाचीन पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी के लिए रखा जाएगा। इससे पर्यटक राजस्थान के गौरवमयी इतिहास के साथ-साथ अजमेर जिले के पर्यटकों स्थलों के बारे में जान सकेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8990818885067316212
item