लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने दी अमेरिका से बदला लेने की धमकी

Hamza Bin Laden, Osama Bin Laden, Laden's son Hamza, Al-Qaeda, threats of revenge, We Are All Osama, अल-कायदा, ओसामा बिन लादेन, हमजा बिन लादेन
दुबई। अमेरिकी हमले में मारे गए अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे ने एक ऑडियो टेप जारी कर अमेरिका को धमकी दी है कि वो उससे अपने पिता की मौत का बदला लेगा। लादेन के 25 वर्षीय बेटे हमजा बिन लादेन ने इंटरनेट पर पोस्‍ट किए गए एक ऑनलाइन मैसेज में 'We Are All Osama' नाम के भाषण के दाैरान वादा किया कि अल कायदा अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

समाचार एजेंसी रॉइटर की खबर के अनुसार हमजा ने कहा कि, 'जो कुछ भी तुमने फलस्‍तीन, अफगानिस्‍तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी के मुस्लिम देशों में किया है, उसके जवाब में हम तुम्‍हें तुम्‍हारे ही देश और विदेश में निशाना बनाते रहेंगे। जहां तक शेख ओसामा के लिए इस्‍लामिक देश की तरफ से बदला लेने की बात है, अल्‍लाह उन पर रहम करे, यह ओसामा के लिए बदला नहीं है, यह उस शख्‍स के लिए बदला है जिसने इस्‍लाम को बचाया।'

हमजा बिन लादेन ने 21 मिनट का ऑडियो टेप जारी कर कहा है कि ग्लोबल टेरेरिज्म ग्रुप अमेरिका के खिलाअ अपनी लड़ाई जारी रखेगा, उसने ये भी कहा कि हम सब ओसामा हैं। गौरतलब है कि पिछले साल ही अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करते हुए कहा था कि आतंकी संगठन हमजा के नेतृत्व में दोबारा पैर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि हमजता को इरान में हाउस अरेस्ट करके रखा गया है।

बिन लादेन के ठिकाने से मिले कागजातों से पता चला था कि उसे सहयोगी हमजा को आगे कर संगठन को फिर से खड़ा करने का प्‍लान बना रहे थे। 9/11 हमलों से पहले हमला अपने पिता की तरफ से अफगानिस्‍तान में था। फिर उसने पाकिस्‍तान में उसके साथ समय बिताया। पिछले साल अल कायदा के नए मुखिया अल-जवाहिरी ने एक ऑडियो टेप में हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था।

उल्लेखनीय है कि अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एबटाबाद में उसे उसी के घर में घुसकर मारा था और अब लादेन का बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेने की बात कर रहा है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

World 4369921393317190159
item