https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/six-injured-in-bloody-conflict-between-two-group-over-land-dispute.html
झुंझुनूं। जिले में चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 26 में रविवार दोपहर बाद जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों गुटों के बीच शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर बाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई, जिसमें करीब छह जने घायल हो गए। घायलों को चिड़ावा के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर हालत में एक महिला सहित तीन जनों को झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 26 में एक जमीन का विवाद साल 2011 से न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद भी जमीन को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए, जिसमें एक गुट के सत्यवीर तथा मालाराम, विश्वनाथ तथा झाबर घायल हो गए। इनमें से एक महिला तथा दो अन्य को गंभीर हालत में घायल होने पर झुंझुनूं के लिए रैफर कर दिया गया।