जयपुर हिट एंड रन मामला : विधायक पुत्र सिद्धार्थ महरिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Jaipur, hit-and-run case, MLA son, Siddharth Maharia, judicial custody, जयपुर हिट एंड रन मामला, विधायक पुत्र, सिद्धार्थ महरिया, न्यायिक हिरासत
जयपुर। राजधानी जयपुर में गत सप्ताह अपनी बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारकर तीन लोगों को मौत के मुंह में पहुंचाने वाले विधायक पुत्र सिद्धार्थ महरिया को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि सीकर के फतेहपुर से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के बेटे सिद्धार्थ महरिया को नशे में धुत होकर अपनी बेकाबू कार से आॅटो और पुलिस वैन के टक्कर मारने के हिट एण्ड रन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने सिद्धार्थ महरिया को आज न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। इससे पूर्व इस मामले में कोर्ट ने सिद्धार्थ को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। इस दौरान सिद्धार्थ के वकील दीपक चौहान ने पुलिस रिमांड का विरोध किया था, लेकिन न्यायालय ने सिद्धार्थ को तीन दिन के पुलिस कस्टडी के आदेश दिए थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार एक जुलाई की रात तो सिद्धार्थ ने अपने साथियों के साथ अलग—अलग होटलों में शराब पीने के बाद देर रात तेज गति से गाड़ी चलाते हुए शहर के भगवानदास रोड़ स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास एक आॅटो को टक्कर मारी थी, जिससे उसमें सवार दो सवारियों एक आॅटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इसके बाद इलाके में गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर वैन को भी सिद्धार्थ ने अपनी बेकाबू कार से टक्कर मार दी थी, जिससे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर दुर्घटना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सम्बंधित खबरें :

बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामला : सिद्धार्थ महरिया को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा

नशे में धुत एमएलए के बेटे ने अपनी बेकाबू BMW कार से देर रात मचाया कोहराम

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3004058903812284893
item