विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकली जागरूकता रैली

अजमेर। एचआईवी के संक्रमण से होने वाले एड्स रोग के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इससे बचने के लिए व्यक्ति को स्वयं जागरूक होने के साथ ही समाज ...

अजमेर। एचआईवी के संक्रमण से होने वाले एड्स रोग के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इससे बचने के लिए व्यक्ति को स्वयं जागरूक होने के साथ ही समाज को भी इस बारे में सावधान करना चाहिए। एड्स का उपचार करने से बेहतर है कि इससे बचा जाए। ये विचार विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी ने रखे।

उन्होंने बताया कि एचआईवी एक वायरस है यह रोग प्रतिरक्षा प्रणाली की टी-कोशिकाओं पर हमला करता है। इसके कारण जो रोग होता है वह एड्स के रूप में जाना जाता है। यह मानव शरीर के तरल पदार्थों में पाया जाता है जैसे संक्रमित व्यक्ति के रक्त, वीर्य, योनी तरल पदार्थ, जो दूसरों में सीधे सम्पर्क जैसे, रक्त आदान, सेक्स या दूषित सुई का इंजेक्शन लगाने से फैलता है। यह प्रसव के दौरान या स्तनपान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं से बच्चो में भी फैल सकता है। यह पश्चिम-मध्य अफ्रीका के क्षेत्र में 19वीं और 20 वीं सदी में हुआ था। असल में इसका कोई भी इलाज नहीं है लेकिन हो सकता है कि कुछ उपचारों के माध्यम से कम किया जा सके।

उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स से संक्रमित व्यक्ति में कई प्रकार के प्रारम्भिक लक्षण और संकेत दृष्टिगोचर होते हैं। इनमें मुख्य रूप से बुखार, ठंड लगना, गले में खराश, रात के दौरान पसीना, बढ़ी हुई ग्रंथियां, वनज घटना, थकान, दुर्बलता, जोड़ो का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, लाल चकत्ते आदि लक्षण होते है। संक्रमित व्यक्ति इस अवधि के दौरान एड्स के किसी भी लक्षण को महसूस नहीं करता है और स्वस्थ दिखाई देता है। इस दौरान वह व्यक्ति अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। एचआईवी संक्रमण वायरस इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते है। आखिरी चरण में व्यक्ति एड्स की बीमारी से ग्रसित हो जाता है। आखिरी चरण में संकमित व्यक्ति में  धुंधली दृष्टि, स्थायी थकान, बुखार, रात को पसीना, दस्त, सूखी खंासी, जीभ और मुंह पर सफेद धब्बे, ग्रंथियों में सूजन, वजन घटना, सांसों की कमी, ग्रासनली शोथ, कपोसी सार्कोमा, गर्भाशय ग्रीवा, फेफड़ों, मलाशय, जिगर, सिर, गर्दन के कैंसर और प्रतिरक्षा प्रणाली (लिम्फोमा) का कैंसर, मेनिनजाइटिस, इन्सेफेलाइटिस और परिधीय न्यूरोपैथी, टोक्सोप्लाज़मोसिज (मस्तिष्क का संक्रमण), यक्ष्मा एवं निमोनिया के लक्षण नजर आते है। एड्स हाथ मिलाने, गले लगने,छींकने, त्वचा को छूने या एक ही शौचालय के उपयोग के माध्यम से कभी नहीं फैलता है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रातः 9 बजे मेडिकल काॅलेज से काॅलेज के विद्यार्थियों ने सूचना केन्द्र चौराहा होते हुए कलेंक्ट्रेट तक जागरूकता रैली निकाली तथा प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पूर्व संध्या पर बजरंगगढ़ चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर दीपदान का आयोजन किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सामूहिक दायित्व का निर्वहन करने तथा एड्स पीड़ितों की सेवा करने के साथ ही इसे रोकने का संकल्प उपस्थित चिकित्साकर्मियों एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया। दीपदान के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी तथा आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चौधरी सहित विभाग के समस्त चिकित्साकर्मी मौजूद थे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सी एस राजन बने राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव

जयपुर। राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव के पद प्रतिनियुक्ति के बाद केन्द्र सरकार में नियुक्ति हो जाने पर राज्य में उनके उत्तराधिकारी के रूप में गुरूवार को महर्षि के ही बैचमेट (1978) के आईएएस अधिक...

बैल ने चबा डाला बारूद से बना हथगोला, और फिर ...

ब्यावर। रायपुर थाना थानांतर्गत लिलाम्बा गांव में एक बैल ने खेत में घास खाते वक्त बारूद से बने हथगोले को चबा लिया, जिससे उसमे विस्फोट हो गया और बैल का जबड़ा फट गया। मामले की सूचना मिलने पर विश्व हिन...

अमिन पठान का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमिन पठान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पठान के द्वारा अपना पद छोड़ने के पीछे उनकी पारीवारिक परिस्थितियां होना बताया जा रहा है। यहां ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item